उत्तर प्रदेश राज्य

सपा नेता आज़म खां और अब्दुल्ला आज़म को कोर्ट ने दोषी क़रार दिया!

15 साल पुराने मामले में सपा नेता आजम खां और अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने दोषी करार दिया साथ ही कोर्ट ने बाकी आरोपियों को बरी कर दिया है। दरअसल 2008 में मुरादाबाद के छजलैट थाने में केस दर्ज किया गया था। गाड़ी चेक करने के विरोध में थाने के सामने आजम खां धरने पर बैठ गए थे।

Vipin Kumar Sharma
@vipinkahin

मुरादाबाद के चर्चित छजलैट प्रकरण में सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां और बेटा एवं सपा विधायक अब्दुल्ला दोषी करार। एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला, अन्य सात आरोपी बरी

 

मामले में आजम खां, अब्दुल्ला आजम, नगीना के सपा विधायक मनोज पारस, अमरोहा के सपा विधायक महबूब अली, मुरादाबाद देहात से पूर्व विधायक इकराम कुरैशी, डीपी यादव, राजेश यादव और सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राज कुमार प्रजापति को आरोपी बनाया गया था। मामले में एक घंटे बाद कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जाएगी।