देश

समाज उन धार्मिक ग्रंथों का बहिष्कार करे जो महिला उत्पीड़न की वक़ालत करते हैं : राजेंद्र पाल गौतम

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने बुधवार को मांग की कि समाज उन धार्मिक ग्रंथों का बहिष्कार करे जो महिला उत्पीड़न की वकालत करते हैं, जिस पर भाजपा की दिल्ली इकाई ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियों ने ‘आप सरकार के हिंदू विरोधी चेहरे’ को उजागर किया है।.

इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में मंगलवार को हुई घटना के मद्देनजर दिल्ली विधानसभा में महिला सुरक्षा पर चर्चा के दौरान गौतम ने कहा, “महिला उत्पीड़न का मामला धार्मिक शास्त्रों से जुड़ा है जिसमें महिलाओं और उनके चरित्र के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया गया है।”.

राधादेव शर्मा 🇮🇳
@RADHA_83
‘रामचरितमानस का बहिष्कार करें’ ! केजरीवाल के विधायक राजेंद्र पाल गौतम का बयान

Anant Indian💎
@Anilanant10
हिन्दुओं की आस्था का मजाक उडाना आम आदमी पार्टी के विधायक के लिए सबसे आसान काम है लेकिन ये बिना पार्टी हाईकमान के अनुमति के संभव नहीं है।
क्या आम आदमी पार्टी के किसी विधायक मे हिन्दुओं के अलावा किसी दूसरे धर्म के बारे में एक शब्द भी कहने की हिम्मत है??