देश

सरला भूरिया को उपेक्षित बस्ती के बच्चों को शिक्षा में बढ़ावा देने पर इंडियन इंटरनेशनल पर्सनैलिटी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

कुशलगढ़ 28 नवंबर युवा जनजाति व्याख्याता युवा सरला भूरिया उपेक्षित बस्ती के बच्चों को शिक्षा को बढ़ावा देने पर इंडियन इंटरनेशनल पर्सनैलिटी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया

जनजाति क्षेत्र की रहने वाली युवा प्रोफ़ेसर सरला भूरिया पुत्री परिशित भूरिया वर्तमान कोटा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिवाड़ी में सेवाएं दे रही है


धर्मेन्द्र सोनी को बताया कि मेरे पिताजी कोटा में रेलवे में कार्यरत थे

मैंने बचपन में देखा कि जनजाति वह उपेक्षित बस्ती में रह रहे बच्चों की शिक्षा का स्तर बहुत कमजोर पर मैंने पढ़ाई के दौरान सोचा था कि मैं अपने जीवन में तन मन धन से जनजाति क्षेत्र व उपेक्षित बस्ती में रहने वाले बच्चों को शिक्षित और उन्हें एक योग्य व्यक्ति निर्माण पर अपना समय इन बच्चों के विकास के लिए कार्य करने की ठानी

m.a. b.ed प्रोफेसर भूरिया ने बताया कि बचपन मेरे पापा मम्मी ने जिन अभाव में पल बढ़कर हमें पाला पोसा ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम हमारे जनजाति उपेक्षित बस्ती के बच्चों को उनके भविष्य सुधार के लिए शिक्षा जीवन में महत्वपूर्ण है
मैंने राजकीय सेवा के बाद जीवन में बच्चों के कैरियर निर्माण के लिए समर्पित कर कार्य कर रही हूं

सरला की कार्यप्रणाली और कार्यक्षेत्र को देखकर दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल में इंडियन इंटरनेशनल पर्सनैलिटी अवार्ड आयोजित एक समारोह में अभिनेत्री बिग बॉस की एमडी रश्मि देसाई द्वारा प्रोफेसर सरला भूरिया को अवार्ड शील्ड देकर सम्मानित किया गया


सरला भूरिया के सम्मानित होने पर क्षेत्रीय विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमीला खड़िया

पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर प्रधान कन्हिग रावत नपा अध्यक्ष बबलू भाई मईडा लिमडी के पूर्व विधायक महेश भाई भूरिया सज्जनगढ़ पंचायत समिति प्रधान रामचंद्र डिंडोर भूरिया जनपद विजय सिंह खड़िया पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कल सिंह डामोर आदि ने भूरिया को बधाई दी