दुनिया

सीरिया को अरब संघ में वापस लाने के लिए कोशिशें हुईं तेज़

अरब संघ के डिप्टी सिक्रेट्ररी जनरल ने कहा है कि इस संगठन के सदस्य देश सीरिया को अरब संघ में वापस लाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

ईरान प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अरब संघ के डिप्टी सिक्रेट्ररी जनरल होसाम ज़की ने इस बात की ओर संकेत करते हुए कि अरब संघ के कुछ सदस्य देश विशेषकर अलजज़ाएर सीरिया को अरब संघ में वापस लाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं, कहा कि सीरिया की दोबारा अरब संघ में वापसी अलजज़ाएर बैठक से पहले या उसके बाद हो सकती है।

उन्होंने कहा कि अरब संघ, सीरिया की वापसी का स्वागत करेगा।

अलजज़ाएर में अरब संघ की दो दिवसीय बैठक 1 नवम्बर से शुरु होगी।

ज्ञात रहे कि 2011 में सीरिया संकट शुरु होने के बाद अरब संघ ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के दबाव में आकर सीरिया की सदस्यता रद्द कर दी थी और कुछ अरब देशों ने सीरिया पर दबाव डालने के मक़सद से सीरिया के साथ कूटनयिक संबंध ख़त्म कर लिए थे किन्तु अब जबकि बश्शार असद की सरकार आतंकवादियों को पराजित करने में सफल हो चुकी है तो अरब संघ, अरब और क्षेत्रीय देश सीरिया के साथ कूटनयिक संबंधों की स्थापना का प्रयास कर रहे हैं।