दुनिया

सीरिया में अमरीकी सैन्य ठिकानों पर ईरान ने 40 से ज़यादा मिसाइलों से हमला किया!

सीरिया में एक ग़ैर क़ानूनी अमेरिकी ठिकाने पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया, जिसे रोकने में उसकी वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह विफल रही।

ईरान प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने सीरिया में अमेरिकी सेना के ग़ैर क़ानूनी अड्डे पर ड्रोन और मिसाइल हमले को रोकने के लिए इस बेस में वायु रक्षा की विफलता को स्वीकार किया है।

ऑस्टिन ने यह भी दावा किया कि ड्रोन हमले करने वाले ग्रुप के ठिकानों के ख़िलाफ जवाबी कार्रवाई की गई थी, जबकि वायु रक्षा प्रणाली की विफलता की जांच शुरू की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया में ग़ैर क़ानूनी बेस में एवेंजर डिफेंस सिस्टम अप्रत्याशित समस्याओं से जूझ रहा है, जबकि पिछले दो सालों में 78 हमलों के कारण बेस रेड अलर्ट पर थी।

इस हमले में एक अमेरिकी के मारे जाने और पांच के घायल होने की ख़बर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में घूम रही है।

अमेरिका ने अल-हसका, रक़्क़ा, अलेप्पो और दैरुज़्ज़ूर के तेल-समृद्ध क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा कर रखा है और वहां से तेल चोरी करता रहता है जबकि सीरियाई सरकार ने देश में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति को ग़ैर क़ानूनी क़रार दिया है और उनके निष्कासन की मांग की है।