दुनिया

सीरिया से दाइश के आतंकियों को यूक्रेन जंग में भेज रहा है अमेरिका : रिपोर्ट

सीरिया के क्षेत्र इदलिब में मौजूद 800 आतंकियों को जिनमें दाइश के आतंकी भी शामिल हैं, रूस से जंग के लिए यूक्रेन भेजा जा रहा है।

स्पूतनिक न्यूज़ एजेन्सी ने सीरिया के इदलिब प्रांत के स्थानीय सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि बहुत से आतंकियों को पिछले दो सप्ताह के दौरान दो चरणों में यूक्रेन भेजा जा चुका है।

यह काम तहरीरुश्शाम आतंकी गुट को विश्वास में लेकर किया गया है। ज्ञात रहे कि तहरीरुश्शाम आतंकी गुट, तुर्किए और पश्चिमी देशों के समर्थन से इदलिब प्रांत में अपने ठिकाने बनाए हुए है।

पश्चिम द्वारा समर्थित तकफ़ीरी आतंकी गुट नुस्रा फ़्रंट ने अपना नाम बदलकर तहरीरुश्शाम रख लिया है। रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण में इन आतंकियों को अलजेहाद और अलबशीर कैंपों से सरमदा शहर भेजा गया और उसके बाद उन्हें बाबुल हवा पास से तुर्किए और वहां से यूक्रेन भेजा गया।

जानकार सूत्रों के अनुसार इन 800 सीरियाई सशस्त्र आतंकियों का संबंध अंकारा समर्थित फ़ैलक़ुश्शाम, तथाकथित स्वतंत्र के राष्ट्रीय मोर्चे और अलफ़ैलक़ सालिस गुटों से बगताया गया है। इन आतंकियों को भेजेने की ज़िम्मेदारी नुस्रा फ़्रंट के आतंकियों के हवाले की गयी थी।