खेल

सूर्यकुमार यादव को 2022 के आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के सम्मान से नवाज़ा गया

भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को 2022 के आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के सम्मान से नवाज़ा गया है.

आईसीसी ने आज इसका एलान किया.

साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 31 मैचों में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए.

यादव के लिए एक शानदार साल रहा और उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े. वो टी-20 में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने. साथ ही वो साल के सबसे रन बनाने वाले खिलाड़ी है.

टी-20 में यादव ने पिछले साल रिकॉर्ड 68 छक्के लगाए. दो शतक और नौ अर्ध शतक के साथ उन्होंने कई मौकों पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है.

वर्ल्ड कप में उन्होंने क़रीब 60 की औसत से तीन अर्धशतक बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 189.68 रहा.


CricTracker
@Cricketracker

First Indian to win ICC T20I Cricketer of the year award, SURYAKUMAR YADAV!

CricTracker
@Cricketracker
💎No.1 T20I batter
💎ICC men’s T20I cricketer of the year 2022
💎Most runs in a calendar year in T20Is
💎Most T20I sixes by an Indian in a calendar year
💎10 player of the match awards
💎3 player of the series awards
💎3 T20I centuries

All in just 45 T20Is for
@surya_14kumar
👏

ICC
@ICC

Presenting the ICC Men’s T20I Cricketer of the Year 2022 👀

#ICCAwards

Rahul Ahir
@rahulahir

क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 का अवॉर्ड दिया गया है। वह 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल टी20 में 2 शतक लगाए थे। 9 अर्धशतकीय पारियां खेलीं। एक साल में टी20 में सबसे ज्यादा (68)छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।