देश

सेंसेक्स में 900 अंकों की गिरावट, भारतीय निवेशकों के 4.4 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए!

अमेरिकी में तीन दिनों के भीतर दो बैंकों की नाकामी का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाज़ारों में देखने को मिला.

सोमवार को 30 शेयरों के बीएसई सेंसेक्स में 900 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

सेंसेक्स 58,237.85 पर बंद हुआ और घरेलू निवेशकों के 4.4 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.

आकाशवाणी समाचार
@AIRNewsHindi

बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 897 अंक लुढककर 58,238 पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 259 गिरकर 17,154 पर आ गया।

 

 

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर बाज़ार में इससे पहले के दो कारोबारी सत्रों में भी गिरावट दर्ज की गई थी.

एनएसई में भी 256.60 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और ये 17,154.30 पर बंद हुआ.

बीएसई में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध 3757 शेयरों में 2915 कंपनियों के शेयर गिरे जबकि 695 कंपनियों के शेयरों के भाव चढ़े.