देश

सोनिया गांधी ने कहा, मैं सबको दिल से धन्यवाद देती हूं कि ”आपने अपना सहयोग और समर्थन मुझे दिया अब ये ज़िम्मेदारी खड़गे जी के ऊपर आ गई है”

मल्लिकार्जुन खड़गे के आज कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि अब वे राहत महसूस कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद उनके सिर से भार उतर गया है और वे दायित्व मुक्त हो गई हैं.

सोनिया गांधी ने कहा, “मैंने अभी-अभी कहा कि मैं राहत महसूस कर रही हूं. मैं इसे साफ करना चाहती हूं. राहत इसलिए कि आपने इतने सालों तक प्यार और सम्मान दिया है, यह मेरे लिए गौरव की बात है. इसका एहसास मुझे अपने जीवन की आखिरी सांस तक रहेगा.”

“लेकिन ये सम्मान एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी थी. मुझसे अपनी क्षमता और योग्यता के अनुसार जितना बन पड़ा उतना किया. आज मैं इस दायित्व से मुक्त हो जाऊंगी. ये भार मेरे सिर से उतर जाएगा, इसलिए स्वाभाविक रूप से मुझे राहत का एहसास हो रहा है. मैं सबको दिल से धन्यवाद देती हूं कि आपने अपना सहयोग और समर्थन मुझे दिया. अब ये जिम्मेदारी खड़गे जी के ऊपर आ गई है.”

मल्लिकार्जुन खड़गे से पहले सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष थीं. राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद वे ही इस जिम्मेदारी को निभा रही थीं.

प्रियंका गांधी ने इस मौके पर अपनी मां सोनिया गांधी के लिए इंस्टाग्राम पर प्यार भरा संदेश लिखा.

उन्होंने लिखा, “मां, मुझे आप पर गर्व है. दुनिया चाहे जो भी कहे या सोचे. मुझे फ़र्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं जानती हूं कि आपने सब कुछ प्रेम के लिए किया.”