धर्म

#हजरत_अबू_बक्र (र.अ) का इस्लाम अपनाना : #SiratunNabiSeries Part – 4

मोहम्मद सलीम
============
#हजरत_अबू_बक्र (र.अ) का इस्लाम अपनाना
#SiratunNabiSeries Post-4
एक दिन आप सल्ल० बैठे थे कि हजरत अबू बक्र आये। जब वह बैठ चुके तो हुजूर सल्ल० ने फ़रमाया, अबू बक्र ! तुम मुझे क्या समझते हो ? हजरत अबू बक्र ने कहा, बहुत नेक और बहुत बा-अख्लाक !
और सच्चा भी? हां, सच्चा भी। मैं ने कभी गलत बात कहते हुए आप को न सुना।
अगर मैं यह कहूं कि मैं खुदा का रसूल हूं और मुझ पर वह्य उतरती है, तों तुम यकीन करते हो।
बेशक यकीन करूंगा। अच्छा सुनो, मुझ पर वह्य उतरती है। मैं खुदा का पैग़म्बर हूं और खुदा का हुक्म है कि गैर-अल्लाह की पूजा छोड़ दो। उसी को पूजो जिसने तुम को पैदा किया है और जिस के हाथ में फ़ना और बक़ा है।
हजरत अबू बक्र ने कहा – मैं उस अल्लाह पर ईमान लाया। आप को यह सुन कर बेहद खुशी हुई और हजरत अबू बक्र को सीने से लगा लिया। थोड़ी देर बाद हजरत अबू बक्र (र.अ) चले गये।
To be Continued ….
Source:
सिरतून नबी (ﷺ) सीरीज