उत्तर प्रदेश राज्य

हरदोई : अपनी दुर्दशा पे आँसू बहाती ग्राम पंचायत जलालपुर की सड़क : कुलदीप सिंह KD की रिपोर्ट

Kuldeep Singh KD
=============
*हरदोई/टोडरपुर*
*अपनी दुर्दशा पे आँसू बहाती ग्राम पंचायत जलालपुर की सड़क*
*टोडरपुर*

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
*जहाँ एक तरफ योगी व मोदी सरकार गाँव के विकास के लिये लाखो रुपये खर्च करने के दावे कर रही है*
*वही दूसरी कर्मचारियों व अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण गांवों का विकास अपनी चरम सीमा पर नही पहुँच पा रहा है*
*बताते चले की टोडरपुर विकास खण्ड के ग्राम जलालपुर विकास की दृष्टि से काफी दूर है*


*बताते चले कि जलालपुर ग्राम पंचायत है लेकिन केवल नाम का क्योंकि जलालपुर गाँव मे एक नाली तक नहीं है सड़क तो दूर की बात है जिससे ग्रामवासी खुलेआम सड़क पर पानी चलाने को मजबूर है । सड़क भी गड्डों में तब्दील है*
*साथ ही बारिश में पानी भर जाता है जिससे गाँव मे ग्रामीणों को निकालना दूभर हो जाता है स्कूल जाने वाले नौनिहलों को भी इसी कीचड़ से गुजर कर जाना पड़ता है* जबकि समस्त छोटे बड़े वाहनों का आवागमन हर समस्य बना रहता है ।

हर समस्य वाहन पलटने का भी डर बना रहता है ।लेकिन जिम्मेदार् मौन बने हुए है
*क्या इसी तरह से मोदी सरकार का स्वच्छ भारत का सपना पूरा होगा ?आखिर गाँव के विकास की जिम्मेदारी किसके जिम्मे होगी*
*या ग्रामीण इसी तरह कीचड़ में निकलने के लिये मजबूर होंगे*? और हादसे का शिकार होते रहेंगे । आखिर कब तक ।