विशेष

हरदोई से बागेश्वर धाम तक का सफ़र : कुलदीप सिंह की रिपोर्ट

·
Kuldeep Singh KD
===============
·
हरदोई से बागेश्वर धाम तक का सफर
## यात्रा का पहला दिन
400-450 किमी. की पैदल यात्रा करके पहुचेंगे बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर गढ़ा #बागेश्वर_बालाजी की चरणों मे हरदोई के सुरसा से निवासी भाजपा नेता, व समाज सेवी #अमित_सिंह
सुबह 5 बजे शुरू किया सफर
जो सुरसा से निकलकर कानपुर, महोबा, छतरपुर होते हुये बागेश्वर बालाजी के धाम पहुचेंगे।
देश और विदेश में सनातन धर्म की अलख जगाने वाले धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री के धाम से लांखों भक्त अब अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर या कामना करने पर इस तरह पैदल पद यात्रा करते हैं और लांखों भक्तों की मनोकामना पूर्ण हुई।
अमित भाई का कहना है मैं अपने पूरे हरदोई वासियों के लिये प्रार्थना करता हूँ बालाजी महाराज को चरणों मे।पहुँचकर अर्जी लगाऊंगा सभी को धाम।बुलाये और सभी पर कृपा उनकी बनी रहे, तो मित्रों आओ हम सभी बालाजी के इस भक्त का मनोबल बढ़ाये, और अगर कोई रास्ते मे कोई बालाजी भक्त से मिले तो आप इनका हौसला जरूर बढ़ाये।


आप पर बागेश्वर बालाजी की कृपा बनी रहे।
यही कामना करता हूँ।सन्यासी बाबा आपके साथ रहे ।
यात्रा के दौरान तमाम भक्तो ने मिलकर मिठाई खिलाकर माला पहनाकर यात्रा मंगलमय होने की शुभकामनाएं दी ।
जय सीताराम
जय श्री राम
जय बागेश्वर बालाजी महाराज की।
श्री बागेश्वर धाम सरकर
दिव्य दरबार – श्री बागेश्वर धाम सरकार की जय हो
श्री बागेश्वर बाबा सरकार
बागेश्वर धाम समस्त शिष्य मंडल, भारतवर्ष