दुनिया

हिज़्बुल्लाह की चेतावनी के बाद, ज़ायोनी शासन ने किया युद्ध अभ्यास का एलान

हिज़्बुल्लाह की हालिया चेतावनियों से घबराकर ज़ायोनी शासन ने हैफ़ा खाड़ी से लेकर लेबनान से लगने वाली सीमा तक के क्षेत्र में युद्ध अभ्यास का एलान किया है।

हाल ही में हिज़्बुल्लाह ने लेबनानी राष्ट्र के अधिकारों और समस्त आर्थिक और समुद्री स्रोतों की रक्षा को लेकर इस्राईल को चेतावनी जारी की थी, जिससे घबराकर ज़ायोनी सेना ने एक नए युद्ध अभ्यास का एलान कर दिया।

रूसिया अल-यौम की रिपोर्ट के मुताबिक़, ज़ायोनी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि ज़ायोनी सेना मंगलवार को हैफ़ा खाड़ी में युद्ध अभ्यास करेगी।

वहीं हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव का कहना है कि लेबनान की सीमाओं में समुद्री अधिकारों, तेल और गैस के स्रोतों को लेकर हिज़्बुल्लाह का रुख़ स्पष्ट है और लेबनानी राष्ट्र के अधिकारों को लेकर किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

ग़ौरतलब है कि इस्राईल अकसर लेबनान की सीमाओं का उल्लंघन करता रहता है और हाल ही में उसने लेबनान की समुद्री सीमा में स्थित एक तेल सुविधा से तेल निकालने का प्रयास किया था।