देश

ज़मीनी स्तर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का नेक काम कर रही है सामाजिक संस्था फ़ाउंडेशन फ़ियोर दी लोटो इंडिया – बृजकिशोर शर्मा

धर्मेन्द्र सोनी
================
* रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान, पॉवर ऑफ नेशन – देश की ताकत •••*
★ *जमीनी स्तर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का नेक काम कर रही है फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया – बृजकिशोर शर्मा*
★ *दीपावली के अवसर पर संस्था ने 501 जरूरतमंद छात्राओं को बांटी फैंसी ड्रेस तो वही 101 निर्धन परिवारों को दी निःशुल्क खाद्य सामग्री ••••*

*आज अगर राजस्थान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दूर दराज के गावँ और ढाणी में रहने वाली जरूरतमंद बेटी को उच्च श्रेणी की शिक्षा मुहैय्या करवाने में यदि कोई सामाजिक संस्था जमीनी स्तर पर काम कर रही है तो वह है फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया । सात समंदर पार से आकर जिस तरह से मारा सान्द्री, गोदालुप तापिया पायकर ने दीपू महर्षि को साथ लेकर पुष्कर क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को ना सिर्फ शिक्षित कर रहे है बल्कि उन्हें मकान बनाकर देने के साथ साथ आत्म निर्भर भी बना रहे है। इसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है । यह उद्गार राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर शर्मा ने आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करते हुए कहे ।*

*आपको बता दें कि ब्रजकिशोर शर्मा आज फाउंडेशन द्वारा आयोजित फैंसी ड्रेस एवं खाद्य सामग्री वितरण समारोह में भाग लेने के लिए खास तौर से पुष्कर पहुंचे थे । स्थानीय मालियान धर्मशाला में आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति शर्मा के अलावा विशिष्ट अथिति पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत थे तो वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष कमक पाठक ने की । साथ ही अजमेर के वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्लॉगर सुरेन्द्र चतुर्वेदी एवं जयपुर के ज्योतिष रमल शास्त्री अनुपम जौली भी अतिविशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद रहे । इस अवसर पर विधायक रावत सहित पत्रकार सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने भी संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की जमकर सराहना करते हुए मारा सान्द्री और दीपू महर्षि को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बार बार साधुवाद दिया ।*

*कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा अध्ययनरत सभी 501 छात्राओं को दीपावली के अवसर पर शानदार फैंसी ड्रेसो का वितरण किया गया जिसे पाकर सभी छात्राओं के चेहरो पर खुशी छा गई । तो वही आर्थिक रूप से बेहद कमजोर लोग भी दीपावली का त्यौहार अच्छे से मना सके इस उद्देश्य से संस्था द्वारा 101 परिवारों को खाद्य सामग्री का किट भी वितरित किया गया । जिसमें आटा, दाल, चावल, मिर्च, हल्दी, मसाले, तेल सहित रसोई का अन्य सामान था । खास बात यह रही कि कार्यक्रम के दौरान एक और जहां संस्था की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी तो वही कुछ विदेशी पर्यटकों ने भी अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया ।

*इस अवसर पर ज्योतिषी पंडित कैलाश नाथ दाधीच, पूर्व उप महापौर सोमरत्न आर्य, पालिका उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, पूर्व चैयरमेन मंजू कुर्डिया, पूर्व उपाध्यक्ष डी के शर्मा, पार्षद कैलाश श्रेष्ठी, रोहन बोकोलिया, धर्मेंद्र नागौरा, महेंद्र सिंह खंगारोत , लक्ष्मी पाराशर ( राधे राधे ) मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुर्डिया, डॉ राजकिरण बाघ, कमल अग्रवाल, दामोदर मुखिया, ॐ प्रकाश पाराशर, मनोहर सिंह, विजय स्वरूप महर्षि, चंद्रशेखर गौड़, नरपत सिंह राजपुरोहित, सुदर्शन मेलू, रोशन मिश्रा, कमल पाराशर, ललित सेठी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन सोमरत्न आर्य ने किया ।