उत्तर प्रदेश राज्य

03 अप्रैल-2023, उत्तर प्रदेश की ख़ास ख़बरें : अमुवि कुलपति प्रो. तारिक़ मंसूर विधान परिषद सदस्य बने : ललितपुर-जेल में बेकाबू हुआ कोरोना!

हरदोई

➡️दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत

➡️हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

➡️घटना को लेकर परिजनों में मचा कोहराम

➡️पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

➡️बिलग्राम के फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास की घटना

लखनऊ

📷पुराने लखनऊ में पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च

📷नजफ़ में की पुलिस के आला अधिकारियों ने बैठक

📷19-21 को उठने वाले ताबूत के मद्देनज़र बैठक हुई

📷बैठक के बाद पुलिस ने इलाकों में किया पैदल मार्च.\\

उन्नाव

📷विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और बंदरबांट की खुली पोल

📷हल्की बारिश में ही धराशायी हुई स्टेडियम की बाउंड्रीवाल

📷करीब 16 लाख की लागत से हुआ था निर्माण

📷एक सप्ताह पहले विधायक नें किया था उद्घाटन

📷7 दिन में ही घटिया निर्माण की खुली पोल

📷बांगरमऊ ब्लॉक के माढापुर ग्राम पंचायत का मामला.

कन्नौज

📷हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान तोताराम की संपत्ति हुई जब्त

📷तोताराम पर दर्ज हैं गम्भीर धाराओं में मुकदमे

📷11 करोड़ 80 लाख रुपये कीमत की संपत्ति जब्त

📷तालग्राम थाना क्षेत्र के कुशलपुर्वा का है हिस्ट्रीशीटर

📷एसडीएम,सीओ सिटी प्रियंका बाजपेई की मौजूदगी में मुनादी.

फतेहपुर

📷ब्रजेश पाठक ने गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण

📷मंडी समिति स्थित गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण

📷क्रय केंद्र में किसानों को नहीं होनी चाहिए दिक्कत- ब्रजेश

📷अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश- ब्रजेश

प्रयागराज- नैनी ब्रिज पर कार में लगी आग,शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग,फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग बुझाया,कार सवार सभी लोग सुरक्षित,नैनी के यमुना ब्रिज का मामला.

इटावा

📷दूध के व्यापारी ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड

📷SC-ST एक्ट के फर्जी मुकदमे से तंग आकर दी जान

📷दूध न देने पर दलित युवक ने दर्ज करवाया था केस

📷कोर्ट से तारीख कर लौटकर आने के बाद किया सुसाइड

📷थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत लोहा गांव की घटना.

बरेली

➡️संभल में तैनात SDM की किसानों से हुई झड़प

➡️प्रशासनिक अमले के साथ जमीन कब्जाने पहुंचे SDM

➡️SDM विनय मिश्रा की किसानों से हुई झड़प,नोकझोंक

➡️बरेली के मीरगंज में भी SDM रहे हैं विनय मिश्रा

➡️किसानों के साथ झड़प का वीडियो हुआ वायरल

➡️मीरगंज थाना क्षेत्र के करोरा गांव का मामला.

प्रयागराज

📷उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर

📷माफिया अतीक के नौकर शाहरुख को भेजा जेल

📷शाहरुख को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

📷हत्याकांड में शाहरूख की भूमिका आई है सामने

📷पुख्ता सबूतों के आधार पर पुलिस ने किया अरेस्ट

📷नैनी जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया.

ग्रेटर नोएडा

➡️घर के अंदर पड़ा मिला बुजुर्ग महिला का शव

➡️1 माह से घर से नहीं निकली थी मृतक महिला

➡️4 माह से बेटे ने भी नहीं ली बुजुर्ग मां की खबर

➡️1 माह पहले मौत होने की जताई जा रही आशंका

➡️आज बेटा आया तो बैडरूम में पड़ा मिला शव

➡️1 माह से बेटे ने फोन पर भी नहीं करी थी बात

➡️मृतका जिंदा रहते हुए वीडियो भी आया सामने

➡️बीटा 2 थाना क्षेत्र के बीटा 1 सेक्टर की घटना.

सीतापुर

📷युवक का बोरी में बंद मिला सिर कटा शव

📷नेशनल हाई-वे के किनारे बोरी में बंद मिला शव

📷धान खरीद की सरकारी बोरी में भरा गया शव

📷पहचान मिटाने के लिए काटा युवक का सिर

📷मृतक युवक के हाथ के दोनों पंजे भी काटे

📷बोरी में बंद युवक के शव हाथ पैर बंधे मिले

📷बोरी पर लगी है गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा की मुहर

📷महोली कोतवाली से करीब 5 किमी दूर मिला शव

📷मर्डर मिस्ट्री खोलना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

📷महोली कोतवाली क्षेत्र के कारीपाकर गांव का मामला.

ललितपुर जिला जेल में बेकाबू हुआ कोरोना

ललितपुर जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 10 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें नौ बंदी हैं। इससे जेल प्रशासन में खलबली मच गई है। बीते दिन भी जिला कारागार में 10 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दो दिन के अंदर 19 कोरोना के मरीज मिले हैं। जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है।

जिला कारागार में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सोमवार को 330 बंदियों की एंटीजन सैंपल लेकर जांच की गई है। हालांकि इनमें कोई भी बंदी संक्रमित नहीं पाया गया है। वहीं जनपद में अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर 589 मरीजों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए। इनमें 211 आरटीपीसीआर और 378 एंटीजन सैंपल हैं।

संक्रमित बंदियों को अलग बैरक में किया आइसोलेट
जिला कारागार में कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते कारागार प्रशासन द्वारा सावधानी बढ़ा दी गई है। कारागार में संक्रमित पाए गए बंदियों को अन्य बंदियों से अलग बैरक में आइसोलेट किया गया है। संक्रमित मरीजों की मिलाई पर रोक लगा दी गई है और उनकी जेल के पीसीओ से परिजनों से बात कराई जा रही है। बंदियों को मास्क पहनने को दिए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार शुरू कर दिया गया है।

एक ही बैरक में रहने वाले बंदी मिले संक्रमित
अभी तक जिला कारागार में जो बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें अधिकांश बंदी एक ही बैरक में साथ में रहने वाले हैं और यह काफी पास-पास सोते थे। हालांकि संक्रमित अधिकांश बंदियों को कोई दिक्कत नहीं है। इनमें से मात्र तीन बंदियों को हाथ पैरों में दर्द की शिकायत है।
जिला कारागार में सोमवार को नौ बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक कारागार में बीस बंदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में सोमवार को तीन सौ नए बंदियों का सैंपल लिया गया है। सभी कोरोना संक्रमित बंदियों को अन्य बंदियों से अलग आइसोलेट कराया गया है। अब कर्मचारियों की जांच भी कराने को कहा गया है। – डॉ. जेएस बक्शी, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी।

सदर विधायक ने भी कराई जांच
सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने सोमवार को अपने आवास पर कोरोना की एंटीजन जांच कराई जिसमें वह संक्रमित नहीं मिले। उनका सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है।
जिला कारागार में जो बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं, उन्हें अलग बैरक में क्वारंटीन किया गया है। उनका उपचार शुरू कर दिया है और उन्हें प्रोटीन युक्त डाइट दी जा रही है। – डॉ.विजय द्विवेदी, चिकित्सक, जिला कारागार।

ये बरतें सावधानी
– मास्क का प्रयोग करें।
– खासकर बच्चे और बुजुर्ग भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें।
– सामाजिक दूर का पालन करते रहें।
– हाथों को सैनिटाइजर से धोते रहें।
– अगर अब तक वैक्सीन नहीं लगी है, तो जिला अस्पताल जाकर वैक्सीन लगवाएं।

बदायूं- जुएं की फड़ पर पुलिस टीम ने मारा छापा,11 जुआरियों को मौके से पुलिस ने पकड़ा,मौके पर 50 से अधिक लोग खेल रहे थे जुआ,30 से अधिक जुआरी बाइकें छोड़कर फरार हुए,स्वाट टीम ने 20 बाइकें,2.14 लाख कैश पकड़ा,मुजरिया थाना क्षेत्र के वितरोई जंगल का मामला.

लखनऊ

➡️यूपी में 6 आईपीएस को अतिरिक्त तैनाती दी गई

➡️जेल विभाग में यूपी सरकार का नया प्रयोग

➡️6 आईपीएस अफसरों को कारागार विभाग में तैनाती

➡️शिवहरि मीणा,सुभाष शाक्य,गौरव बंसवाल को अतिरिक्त चार्ज

➡️हिमांशु कुमार,हेमंत कुटियाल,राजेश श्रीवास्तव को अतिरिक्त चार्ज

➡️ये सभी आईपीएस कारागार विभाग से संबद्ध किए गए

➡️वर्तमान तैनाती के साथ कारागार का अतिरिक्त चार्ज.

श्रावस्ती

➡️मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न

➡️408 अधिवक्ता मतदाताओं में से 400 मतदाताओं ने डाले वोट

➡️ओम प्रकाश शुक्ल अध्यक्ष,राजेंद्र प्रसाद पांडेय बने महामंत्री

➡️अध्यक्ष को कुल 215 मत मिले

➡️139 मत पाकर सुरेश चंद्र तिवारी दूसरे नंबर पर रहे

➡️महामंत्री को कुल 179 मत मिले

➡️अरुण कुमार मिश्र 81 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे

➡️एसडीएम और तहसीलदार ने चुनाव के दौरान लिया जायजा

➡️एल्डर कमेटी चेयरमैन ने विजेताओं को दिया प्रमाणपत्र.

अमेठी

➡️बिजली का तार गिरने गेहूं का खेत में लगी आग

➡️आग से करीब 25 बीघे गेहूं की खेत में लगी आग

➡️आग लगने से गेहूं की फसल जलकर हुई राख

➡️ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

➡️ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश

➡️गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर गांव का मामला.

आगरा

➡️ढलाई के दौरान बायलर फटने से हुआ हादसा

➡️कई मजदूर हुए घायल,भेजा गया हॉस्पिटल

➡️तेज धमाके के साथ फटा बायलर

➡️बायलर के टुकड़े दूसरी फैक्ट्रियों में गिरे

➡️मीडिया को कवरेज के लिए फैक्ट्री मालिक ने रोका

➡️गेट भी किए बंद, मौके पर पुलिस

➡️ट्रांस यमुना थाने के फाउंड्री नगर की घटना.

मेरठ

➡️तंत्र-मंत्र क्रिया, प्रेम-प्रसंग में दो बच्चों की हत्या का मामला

➡️पुलिस को हत्याकांड में शामिल 3 पुरुषों का मिला रिमांड

➡️कोर्ट से दो दिन के रिमांड की मिली अनुमति

➡️प्रेमी सऊद फैज़ी, साद आरिफ को रिमांड पर लेगी पुलिस

➡️देहली गेट पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी

➡️रिमांड पर लेकर मासूम बेटी का शव करेगी तलाश

➡️हत्या कर नहर में फेंके गए थे शव बेटे का शव बरामद

➡️मां ने प्रेमी सऊद और अन्य के साथ मिलकर की थी हत्या

➡️मंगलवार सुबह 10 बजे से गुरुवार सुबह 10 बजे तक का रिमांड.

लखनऊ

➡️सड़क पर भीख मांगते बच्चे होंगे अब शिक्षित

➡️भारत सरकार के स्माइल प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत

➡️नगर निगम ने उम्मीद NGO से मिलकर की शुरुआत

➡️चिनहट में नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग रिनोवेट हुई

➡️बिल्डिंग की मरम्मत कराकर स्मार्ट स्कूल बनाया गया

➡️बच्चे स्मार्ट क्लास में आराम से बैठ कर पढ़ाई करेंगे

➡️अभी 100 बच्चे चुने गए, जो भिक्षावृत्ति से जुड़े थे-इंद्रजीत

चंदौली

➡️जमीन विवाद के दौरान वृद्ध की हुई मौत

➡️मौके पर सीओ सहित कई थानों की पुलिस पहुंची

➡️जमीन विवाद में नोकझोंक से वृद्ध को लगी थी चोट

➡️पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

➡️बलुआ थाना के अमिलाई गांव का मामला.

बुलंदशहर

➡️आकाशीय बिजली से झुलसा किसान

➡️घटना के समय खेत पर कार्य कर रहा था किसान

➡️सूचना मिलने पर परिजनों में मचा हड़कंप

➡️परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती

➡️पीड़ित किसान की हालत बताई जा रही खतरे से बाहर

➡️सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावरा का मामला.

फर्रुखाबाद

➡️महिला को दबंगों से मजदूरी मांगना पड़ा भारी

➡️महिला पर दबंग ने किया चाकू से हमला

➡️महिला के हाथ में लगा चाकू, गंभीर रूप से हुई घायल

➡️महिला ने दबंग के खेत में मजदूरी पर बीना था आलू

➡️महिला दबंग से मजदूरी के पैसे मांगने पहुंची थी

➡️महिला घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती

➡️थाना कमालगंज क्षेत्र के रजीपुर का मामला.

उन्नाव

➡️विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और बंदरबांट की खुली पोल

➡️हल्की बारिश में ही धराशायी हुई स्टेडियम की बाउंड्रीवाल

➡️करीब 16 लाख की लागत से हुआ था निर्माण

➡️एक सप्ताह पहले विधायक नें किया था उद्घाटन

➡️7 दिन में ही घटिया निर्माण की खुली पोल

➡️बांगरमऊ ब्लॉक के माढापुर ग्राम पंचायत का मामला.

बलिया

➡️गोवंश पशु के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

➡️गोवंश तस्करी रोकथाम के अभियान में मिली सफलता

➡️पिकअप में तस्करी के लिए तस्कर ले जा थे गोवंश

➡️पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तस्कर को भेजा जेल

➡️फेफना पुलिस ने थम्नापुरा रोड के पास से की गिरफ्तारी.

लखनऊ

➡️CM योगी ने दुग्ध उत्पादन की स्थिति की समीक्षा की

➡️निराश्रित गो-आश्रय स्थलों के प्रबंधन-संग्रह की समीक्षा

➡️CM योगी ने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए

➡️पात्र लोगों को लाभ मिलना सुनिश्चित कराया जाए-CM

➡️6719 गो-आश्रय स्थलों में 11.33 लाख गोवंश संरक्षित

कौशाम्बी

➡️दबंगों ने रेस्टोरेंट संचालक को पीटा

➡️नाश्ते का पैसा मांगने पर की पिटाई

➡️मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद

➡️कोखराज थाना के गिरसा के पास रेस्टोरेंट का मामला

झांसी

➡️गौशाला में भूख-प्यास से 3 गायों की हुई मौत

➡️फतेहपुर गौशाला का वीडियो हो रहा वायरल

➡️गायों की आपस में लड़ने से हुई मौत- ग्राम पंचायत सचिव

➡️प्रधान, सचिव पर लापरवाही का आरोप

➡️मोठ ब्लॉक के फतेहपुर गांव का मामला .

गोवंश को लेकर सीएम योगी सख्त, सेवा कर रहे परिवारों को उपलब्ध कराई जाए धनराशी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां लोक भवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में निराश्रित गो-आश्रय स्थलों के प्रबंधन और प्रदेश में दुग्ध उत्पादन/संग्रह की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पशु संवर्धन तथा संरक्षण के लिए सेवाभाव के साथ सतत् प्रयासरत है। गोवंश के संवर्धन तथा संरक्षण सहित सभी पशुपालकों के प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पात्र लोगों को इसका लाभ मिलना सुनिश्चित कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य सरकार द्वारा निराश्रित गोवंश का संरक्षण करते हुए उनके चारे-भूसे के लिए भी आवश्यक प्रबन्ध किया गया है। प्रदेश में वर्तमान में संचालित 6719 निराश्रित गो-आश्रय स्थलों में 11 लाख 33 हजार से अधिक गोवंश संरक्षित हैं। विगत 20 जनवरी से 31 मार्च तक संचालित विशेष अभियान के तहत 1.23 लाख गोवंश संरक्षित किए गए। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कोई भी गोवंश निराश्रित न हो। जनपद संभल, मथुरा, मीरजापुर, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और फर्रुखाबाद में सर्वाधिक गोवंश संरक्षित किए गए हैं। गोवंश संरक्षण के लिए किये जा रहे नियोजित प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने चरणबद्ध रूप से सभी जिलों में इसी प्रकार निराश्रित गोवंश का बेहतर प्रबंधन किये जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रकार के निराश्रित गो-आश्रय स्थलों को चारा-भूसा व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली धनराशि सीधे गो-आश्रय स्थलों को उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए डी0बी0टी0 प्रणाली उपयोग में लाएं। प्रत्येक माह की 25 से 30 तारीख तक गोवंश का सत्यापन करते हुए विकास खंड स्तर पर पशुपालन विभाग के अधिकारी और ए0डी0ओ0 पंचायत/बी0डी0ओ0 द्वारा रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। इसके बाद, अगले माह की 05 तारीख तक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाए कि यह धनराशि गोवंश के लिए है, उसका सदुपयोग हो। गोवंश को सूखे भूसे के साथ ही, हरा चारा भी दिया जाए। इस कार्य में स्थानीय जनता का सहयोग लिया जाए। धनराशि मिलते ही चोकर/भूसा खरीद का भुगतान कर दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवंश संरक्षण के लिए प्रदेश में वृहद गो-संरक्षण केंद्र बनाए जा रहे हैं। यह सुखद है कि अब तक 274 वृहद गोवंश संरक्षण केंद्र क्रियाशील हो गए हैं। आगामी छह माह में शेष 75 वृहद गोवंश संरक्षण केन्द्र तैयार कर लिए जाएं। इससे आमजन को बड़ी सुविधा मिलेगी। गोवंश संरक्षण केन्द्रों पर केयर टेकर तैनात किए जाएं। गोवंश की बीमारी/मृत्यु की दशा में यह केयर टेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा। गायों को समय-समय पर घुमाने भी ले जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए संचालित मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के आशातीत परिणाम मिले हैं। इस योजना के तहत अब तक 01 लाख 77 हजार से अधिक गोवंश आमजन को सुपुर्द किए गए हैं। कुपोषित बच्चों वाले परिवारों को दूध की उपलब्धता के लिए पोषण मिशन के अन्तर्गत 3,598 गोवंश ऐसे परिवारों को दिए गए हैं। गोवंश की सेवा कर रहे सभी परिवारों को 900 रुपये प्रतिमाह की राशि हर महीने उपलब्ध करा दी जाए। इसमें बिल्कुल भी विलम्ब न हो। डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि सीधे परिवार को भेजी जाए। गोवंश सत्यापन के लिए स्थानीय स्तर पर उपजिलाधिकारी स्तर के अधिकारी को नामित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंत्येष्टि स्थल/श्मशान घाट पर उपयोग की जाने वाली कुल लकड़ी में 50 प्रतिशत गोवंश उपला/गोइठा का उपयोग किया जाए। यह उपला/गोइठा निराश्रित गो-आश्रय स्थल से उपलब्ध कराया जाएगा। गोइठा से होने वाली आय उस गो-आश्रय स्थल के प्रबंधन में उपयोग हो सकेगी। प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों और नगर पालिका परिषद वाले जिला मुख्यालयों पर कैटल कैचर वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सहकारी दुग्ध समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित कराते हुए आम जनमानस को गुणवतायुक्त दूध और दूध उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। सतत् एवं समन्वित प्रयासों से प्रदेश में दुग्ध समितियों ने दुग्ध उत्पादन, संग्रह, विक्रय आदि में अभूतपूर्व कार्य किया है। इससे हमारे पशुपालकों की आय में बढ़ोत्तरी हुई है। इस क्षेत्र में बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर संघ जैसी संस्थाओं ने अनुकरणीय कार्य किया है। सभी जनपदों में दुग्ध समितियों के गठन को और विस्तार दिया जाए। इसमें महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। राज्य सरकार ने कानपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़ और प्रयागराज में निजी क्षेत्र के सहयोग से नए डेयरी प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस सम्बंध में मंत्रिपरिषद के निर्णयानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की आॅनलाइन बिक्री की व्यवस्था हेतु ई-काॅमर्स पोर्टल चंतंहकंपतलण्बवउ उपयोगी सिद्ध हो रहा है। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों मे पराग मित्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आॅनलाइन दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है। ई-कामर्स पोर्टल के माध्यम से अब तक 71,068 उपभोक्ता, 89 महिला स्वयं सहायता समूह व 215 पराग मित्र जोड़े जा चुके हैं। ई-काॅमर्स पोर्टल के माध्यम से लगभग 6 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया गया है। इसे और मजबूत बनाए जाने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य है। गांवों में दुग्ध सहकारी समितियां गठित कर दुग्ध उत्पादकों को गांव में ही, उनके दूध के उचित मूल्य पर विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु, ‘नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना’ संचालित की गयी है। इसके अच्छे परिणाम मिले हैं। अधिकाधिक दुग्ध उत्पादकों को इसका लाभ दिलाया जाए। गोवंश नस्ल सुधार के कार्यक्रमों को बढ़ाये जाने की जरूरत है। विकास खंड पर स्थापित वृहद गो-आश्रय स्थल इस कार्य के लिए उपयोगी हो सकते हैं। पशुपालकों को आपातकालीन सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर ‘1962’ का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके माध्यम से कभी भी, कोई भी पशुपालक चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को इस सेवा के बारे में अधिकाधिक जानकारी दी जाए, ताकि लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें। पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, विक्रय, नस्ल सुधार आदि सम्बंधित विषयों की संबंधित विभागीय मंत्री द्वारा साप्ताहिक समीक्षा की जाए। लक्ष्य निर्धारित करें, उसके सापेक्ष प्रयास करें।

बैठक में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

गोरखपुर

➡️SSP के निर्देश पर चला अभियान

➡️रामगढ़ पुलिस ने चलाया अभियान एंटी चियर्स

➡️सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान

➡️पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया

➡️SHO रामगढ़ताल के नेतृत्व में चला अभियान

➡️रामगढ़ताल क्षेत्र में चला अभियान.

बांदा

➡️घरेलू कलह के चलते महिला ने कुएं में लगाई छलांग

➡️14 माह की मासूम को गोद में लेकर लगाई छलांग

➡️महिला सहित मासूम बच्ची की हुई मौत

➡️ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

➡️पुलिस ने कुएं से निकाला मां-बेटी का शव

➡️पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

➡️गिरवा थाना के बहेरी गांव का मामला.

प्रयागराज

➡️माफिया अतीक के 2 नाबालिग बेटों की रिहाई का मामला

➡️सीजेएम कोर्ट में कल होगी मामले की महत्वपूर्ण सुनवाई

➡️अतीक की पत्नी शाइस्ता की ओर से दाखिल की गई याचिका

➡️नाबालिग बेटे एहजम और आबान की रिहाई की लगाई गुहार

➡️पुलिस पर अवैध तरीके से हिरासत में रखने का लगाया आरोप

➡️राजरूपपुर के बाल सुधार गृह में रखे गए हैं दोनों बेटे.

हमीरपुर

➡️मौरंग खनन में रुपए हड़पने के मामले में FIR दर्ज

➡️4 लोगों ने धोखाधड़ी कर पौने दो करोड़ रुपए हड़पे

➡️साझेदारी का झांसा देकर हड़पे पौने दो करोड़ रुपए

➡️4 लोगों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज

➡️थाना चिकासी इलाके का मामला.

बिजनौर

➡️JE के बेटे ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

➡️पिता की डांट से क्षुब्ध होकर उठाया युवक ने क़दम

➡️दीवार की खूंटी के सहारे दिया वारदात को अंजाम

➡️पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

➡️थाना कोतवाली के नवाब का अहाता का मामला.

रामपुर

➡️ससुराल में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की

➡️परिजनों ने मायके वालों पर हत्या का लगाया आरोप

➡️आरोप लगाते हुए तहरीर थाने में दी

➡️पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा

➡️थाना सिविल लाइन के काशीराम कॉलोनी की घटना.

एटा

➡️आगामी चुनाव और त्योहारों को दृष्टिगत मीटिंग

➡️एसएसपी एटा उदय शंकर सिंह ने की S10 की मीटिंग

➡️मीटिंग में आए सैकड़ों लोगों से एसएसपी ने मांगे सुझाव

➡️कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए मांगे सुझाव

➡️जनपद में बैड एलिमेंट 502 लोगों को किया गया चिन्हित

➡️कोतवाली नगर में हुई संभ्रांत नागरिकों के साथ मीटिंग.

लखनऊ

➡️कारागार मुख्यालय के कंट्रोल रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंस

➡️प्रमुख सचिव कारागार,डीजी जेल एसएन साबत की वीसी

➡️सभी जेल अधिकारियों की वीसी के माध्यम से मीटिंग

➡️कारागार क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम का अंग है-साबत

➡️सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करना है-साबत

बाराबंकी

➡️विद्युत विभाग की लापवाही के चलते हुए बड़ा हादसा

➡️नदी में टूटकर गिरा 11 हजार का हाईटेंशन तार

➡️करंट चपेट में आने से बच्ची की दर्दनाक मौत

➡️नदी किनारे बकरी चरा रही थी मासूम बच्ची

➡️अन्य लड़कियों ने दूर भाग कर बचाई अपनी जान

➡️हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में किया

➡️घटनास्थल पर विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी

➡️कोतवाली फतेहपुर के मुडेरी गांव की घटना.

अयोध्या

➡️राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने का मामला

➡️सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उतरे सड़क पर

➡️नाका गांधी आश्रम से मकबरा तक निकाली रैली

➡️भाजपा सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

➡️तख्तियों पर लिखा, मैं भी राहुल, मैं राहुल गांधी के साथ हूं

➡️‘मेरा घर राहुल गांधी का घर है, यह घर राहुल गांधी का है’

➡️कांग्रेस नेत्री प्रमिला राजपूत बीजेपी पर साधा निशाना

➡️सत्ता पक्ष कांग्रेस को कर रही है दबाने की कोशिश- प्रमिला

➡️कांग्रेस किसी के दबाव में आने वाली नहीं- प्रमिला.

अयोध्या

➡️अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

➡️जल निकासी की समस्या से परेशान हैं ग्रामीण

➡️बीकापुर तहसील परिसर के शहीद स्मारक स्थल पर बैठे

➡️बीकापुर तहसील के गयासपुर गांव का मामला.

अयोध्या

➡️विकास कार्यों को लेकर डीएम ने की बैठक

➡️कैंप कार्यालय के सभाकक्ष में हुई बैठक

➡️भक्ति पथ के समस्त कार्यों को पूर्ण कर लेने का दावा

➡️कार्यों को 10 जुलाई तक पूर्ण कर लेने का दावा

➡️रामपथ के चौड़ीकरण के कार्यों में सुस्ती पर हुए नाराज

➡️दो शिफ्टों में तीव्र गति से कार्य कराने के निर्देश

➡️राम पथ पर ड्रेनेज का कार्य जून तक पूर्ण करने के निर्देश

➡️मार्ग के समस्त कार्यों को दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश

मैनपुरी

➡️सिपाही ने दुकानदार को जमकर पीटा

➡️2 रुपये फोटोस्टेट के मांगने पर सिपाही आगबबूला

➡️आए दिन सिपाही विक्रम यादव करता है अभद्रता

➡️घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

➡️वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

➡️आनन-फानन में पुलिस आई हरकत में

➡️सिपाही को लाइन हाजिर, जांच के दिए गए आदेश

➡️कस्बा औछा की घटना

हापुड़

➡️अंतर्जनपदीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

➡️पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार

➡️चोरी किए गए 9 बंडल विद्युत तार बरामद

➡️तार काटने के उपकरण, एक बोलेरो पिकअप बरामद

➡️दो तमंचे और चाकू भी बरामद

➡️पिलखवा कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.

गोरखपुर

➡️मुखबिर की सूचना पर चौरी चौरा पुलिस को सफलता

➡️तीन मोबाइल लुटेरों को किया गया गिरफ्तार

➡️अभियुक्त कृष्णा ,सूरज और आदित्य को किया गिरफ्तार

➡️तीनों मोबाइल लूटकर उसका लॉक तोड़कर बेच देते थे

➡️6 मोबाइल और एक बाइक बरामद

➡️चौरी चौरा क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी.

कुलपति प्रो. तारिक मंसूर और साकेत मिश्रा विधान परिषद सदस्य बने

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर और पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा सहित छह शिक्षा, वकालत, समाजसेवा से जुड़े छह लोगों को विधान परिषद सदस्य मनोनीत किया है। राज्यपाल ने मनोनीत कोटे के छह रिक्त पदों पर छह नए सदस्यों की नियुक्ति का प्रस्ताव सोमवार को मंजूर किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी।

विधान परिषद में मनोनीत कोटे के तीन पद 29 अप्रैल 2022 और तीन पद 27 मई 2022 से खाली हैं। परिषद सदस्यों के मनोनयन को लेकर भाजपा में करीब छह महीने तक लखनऊ से दिल्ली तक मंथन चला। लंबी मशक्कत के बाद आगामी नगरीय निकाय और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन के लिहाज से छह सदस्यों के नामों पर सहमति बनी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अप्रैल को एएमयू के कुलपति डॉ. तारिक मंसूर, वित्तीय सलाहकार एवं पूर्व आईपीएस साकेत मिश्रा, भाजपा के ब्रज क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, 2022 विधानसभा चुनाव में फुलपुर पवई से प्रत्याशी रहे एडवोकेट रामसूरत राजभर, वाराणसी में भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी वर्मा को परिषद सदस्य मनोनीत करने का प्रस्ताव भेजा था। राज्यपाल ने प्रस्ताव का विधिक परीक्षण कराने के बाद प्रस्तावित सभी छह सदस्यों को परिषद सदस्य मनोनीत करने की मंजूरी दी। इनमें दो पिछड़े, एक ब्राह्मण, एक दलित, एक वैश्य और एक मुस्लिम हैं। वहीं पूर्वांचल से तीन सदस्य हैं जबकि ब्रज क्षेत्र से दो , अवध क्षेत्र से एक सदस्य हैं। कार्यवाहक मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि छह सदस्यों के मनोनयन की मंजूरी दी गई है।

भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताना प्रोपगंडा : प्रो. तारिक

एएमयू के कुलपति और विधान परिषद के नवनियुक्त सदस्य प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताना प्रोपगंडा है। यदि भाजपा मुस्लिम विरोधी होती तो परिषद में पार्टी के चार मुस्लिम सदस्य कैसे होते। परिषद सदस्य मनोनीत होने के बाद अमर उजाला से बातचीत में प्रो.तारिक ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें शिक्षाविद् होने के नाते परिषद सदस्य मनोनीत किया है। वह कोई चुनाव लड़कर परिषद सदस्य नहीं बने हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में बीते कुछ वर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। परिषद सदस्य के रूप में उनका प्रयास प्रयास होगा कि यूपी की शिक्षा को किस तरह बेहतर बनाया जाए। यूपी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से किया जाए।

पूर्वांचल के आर्थिक विकास में सहयोग करूंगा : साकेत

विधान परिषद के मनोनीत सदस्य साकेत मिश्रा ने कहा कि सरकार ने उन्हें सेवा का अवसर दिया है। इस अवसर और दायित्व को वह पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार और एमएसएमई सेक्टर को आर्थिक सहयोग दिलाने में भी सहयोग करना चाहते हैं। खासतौर पर पूर्वांचल के आर्थिक विकास में सहयोग करेंगे