देश

05 अक्तूबर : कैथल की कुछ प्रमुख ख़बरें सिर्फ़ एक क्लिक पर : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
===============
दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पति तथा सास व ससुर गिरफ्तार

कैथल, 05 अक्तूबर () पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना तितरम क्षेत्र के एक गांव की बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने के आरोप में थाना तितरम पुलिस के एएसआई विक्रम सिंह द्वारा जिला जींद के ढाकल गांव निवासी पिडिता के पति संजीव व ससुर किताब सिंह तथा सास सुरज कौर को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी शिकायत अनुसार पीड़िता की शादी 28 मार्च 2014 को संजीव उपरोक्त के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता के परिवारजनों द्वारा उसकी शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुरालजन उस दान दहेज से खुश नही थे और उसके ससुराल जनों द्वारा शादी के बाद उसको दहेज की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता की शिकायत पर तितरम थाना में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। आरोपियो के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
——————-
चोरीशुदा बाइक सहित आरोपी ढांड पुलिस द्वारा गिरफ्तार:- दुपहिया वाहन चुराने वाले अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए थाना ढांड पुलिस द्वारा एक आरोपी को चोरीशुदा बाईक सहित काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना ढांड पुलिस के एएसआई रघुबीर सिंह की टीम द्वारा सांयकालीन गश्त दौरान रेलवे फाटक ढांड पर नाकाबंदी दौरान पंचमुखी चौक ढांड की तरफ से एक बाईक पर आए संदिग्ध कौल निवासी अरुण को काबु कर लिया गया। जांच दौरान यह बाईक चोरीशुदा पाई गई। प्रवक्ता ने बताया कि नीरज निवासी पबनावा की शिकायत अनुसार 30 सितंबर की रात जब वह उसकी बाईक पर गांव में एक जागरण में गया हुआ था। वहां से अज्ञात व्यक्ति उसकी स्प्लेंडर प्लस बाईक चुरा ले गया। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
————————–
अलग अलग मामलों में 2 काबु, 10 बोतल हथकढी शराब तथा 300 लीटर लाहण बरामद:- अवैध शराब तस्करों की धरपकड के लिये एसपी मकसूद .अहमद के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत मंगलवार को अलग अलग मामलो में 2 आरोपियों को काबु कर लिया गया, जिनके कब्जे से 10 बोतल हथकढी शराब तथा 300 लीटर लाहण बरामद हुआ। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना कला

Ravi Press
===============
·
जिला के 119 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने हेतू 85 लाख 95 हजार रुपए का ऋण करवाया उपलब्ध :- डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल
कैथल, 5 अक्तूबर ( ) हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्त वर्ष के दौरान जिला के 119 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने हेतू 85 लाख 95 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया है, जिसमें से 9 लाख 30 हजार रुपए अनुदान राशि है। गत सितंबर माह के दौरान निगम द्वारा 8 युवाओं को 6 लाख 30 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया, जिसमें 70 हजार रुपए अनुदान राशि है।

उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्त वर्ष के दौरान 119 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 85 लाख 95 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया। निगम द्वारा अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। जिला में वित्त वर्ष के दौरान पशुपालन के लिए 35 लाभार्थियों को प्रथम पशु के लिए 17 लाख 50 हजार रुपए, औद्योगिक क्षेत्र में 1 युवा को 1 लाख रुपए, अपना व्यापार शुरू करने के लिए 43 युवाओं को 37 लाख 20 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया। इसके अतिरिक्त एनएसएफडीसी योजना के अंतर्गत एमसीएफ के 31 लाभार्थियों को 23 लाख 25 हजार रुपए तथा एमएसवाई के 8 लाभार्थियों को 6 लाख रुपये, एनएसकेएफसीडीसी एसैस्टेड योजना के तहत 1 लाभार्थी को 1 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया है।

उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि निगम द्वारा गत सितंबर माह के दौरान 8 युवाओं को पशुपालन व अपना व्यापार शुरू करने के लिए 6 लाख 30 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया, जिसमें 70 हजार रुपए अनुदान राशि है। गत माह के दौरान 2 युवाओं को प्रथम पशु के लिए 1 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया है। इसी दौरान अपना व्यापार शुरू करने के लिए 6 लाभार्थियों को 5 लाख 30 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया गया।
नारी शक्ति पुरस्कार के लिए किए गए हैं आवेदन आमंत्रित–31 अक्तूबर तक किए जा सकते हैं आवेदन :- डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल

कैथल, 5 अक्तूबर ( ) डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि जिन महिलाओं या संस्थाओं ने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के सामाजिक उत्थान एवं उनकी आत्मनिर्भरता के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं, वे राष्ट्रीय नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ANI_HindiNews
@AHindinews

मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ दिनों से यहां भर्ती हैं। मैं कामना करता हूं कि वे जल्द ठीक हो जाएं। मैं उनसे मिल कर आया हूं। हमारे पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी यहां भर्ती हैं मैं उनसे भी मिलकर आया हूं: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम