उत्तर प्रदेश राज्य

06 माह से बाहर मजदूरी कर रहे मजदूर पर SO मल्हीपुर ने दर्ज कर दिया मुकदमा

सोर्स : क्राइम वीक इण्डिया

06 माह से बाहर मजदूरी कर रहे मजदूर पर SO मल्हीपुर ने दर्ज कर दिया मुकदमा।

आपको बतातें चले कि जनपद श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर में भ्र्ष्टाचार चरम पर है। 06 माह से बाहर मजदूरी कर रहे मजदूर पर भी SO मल्हीपुर हर्षवर्धन सिंह ने 107/116 का मुकदमा दर्ज कर दिया है। वो बेचारा प्रदेश में मजदूरी कर रहा है, अब बेचारा मजदूरी छोड़कर अपनी जमानत करवाये। बेचारे की पत्नी अपने पति की जमानत के लिए दौड़ रही है लेकिन कोई भी अधिवक्ता उसके पति की जमानत कराने को तैयार नही है। ये है मल्हीपुर थाने के थानेदार, कि बिना मौके की जांच के ही मुकदमा लिख देते हैं।

मामला थाना मल्हीपुर क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गंगापुर का है। पीड़िता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मेरा विपक्षी से जमीन को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी सूचना मैंने थाना मल्हीपुर में दी थी। थाना SO मल्हीपुर ने बिना जांच किये मेरे बाहर मजदूरी कर रहे पति व देवर पर 107/116 का मुकदमा दर्ज कर दिया है। पीड़िता का कहना है कि बाहर मजदूरी कर रहे मेरे पति की जमानत कोई भी अधिवक्ता कराने को तैयार नही है। अधिवक्ता का कहना है कि पहले अपने पति को सामने लाओ फिर हम तुम्हारे पति की जमानत कराएंगे। पीड़ित महिला का कहना है कि 30/08/2022 को पेशी लगी है, SDM कोर्ट पर पेशकार ने बताया कि यदि समय रहते जमानत नही कराई तो तुम्हारे पति के विरुद्ध वारंट जारी हो जाएगा।
अब देखना यह है कि इस खबर पर SP महोदय व DM महोदया SO मल्हीपुर पर क्या कार्यवाही करती है।

इस खबर की सत्यता की जांच अवश्य करा कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

सूत्र:—-