देश

100 में से 42 युवाओं के पास कोई रोज़गार या आमदनी का साधन नहीं है

Rahul Gandhi
=============
भाजपा पूछती रहती है हमने 70 सालों में क्या किया? देश को आपके जितनी महंगाई और बेरोज़गारी नहीं दी। आज भारत का युवा 45 साल में सबसे ज़्यादा बेरीज़गारी से जूझ रहा है, 100 में से 42 युवाओं के पास कोई रोज़गार या आमदनी का साधन नहीं है।
भारत की जनता ने इस प्रकार की महंगाई का भी कभी सामना नहीं किया। राशन से ले कर ईंधन तक सब कुछ महंगा है। न खाना खा सकते हैं, न सस्ते में कहीं आ जा सकते हैं।


इसके 2 ही कारण हो सकते हैं, या तो सरकार अपना काम करने के लिए अक्षम है, या उसे जनता की फिक्र नहीं। सच्चाई यह है कि ये सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार है। इनके लिए न देश मायने रखता है न देश के लोग – और हमें इसी को बदलना है। भारत को जोड़ना है, और एक हो कर अपने सभी सवालों का जवाब मांगना है।
#BharatJodoYatra