देश

1500 आदिवासियो के बलिदान की स्थली पर मोदी का आगमन एक नवंबर को, तैयारीयां ज़ोरों पर : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
===============
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

1500 आदिवासियो के बलिदान की स्थली पर मोदी का आगमन, एक नवंबर को, तैयारीयां जोरों पर,, आदिवासियों के तिर्थ मानगढ़ धाम पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार की यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है,हम आपको बता दें कि जलियांवाला बाग से भी विभत्स ज़हां 1500आदिवासीयो ने यहां बलिदान दिया था,तब से लेकर समाचार लिखे जाने तक इस धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा नहीं मिल पाया था यह धाम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनन्दपुरी पंचायत समिति क्षेत्र की पहाड़ियों में स्थित है, 17 नवबंर 1913 में गोविंद गुरु के नेतृत्व में अंग्रेजों से यहां के बहादुर आदिवासियों ने लडाई लड़ी थी, जिसमें 1500 आदिवासीयो ने प्राणों की आहुति दी और शहिद हुएं थे, मानगढ़ धाम से जुड़े दस्तावेजों की बात करें तो अधिकूत दस्तावेज दिल्ली के अभिलेखागार से जुटाने के बाद ही मानगढ़ धाम के विकास की बात सरकार के एक नजर में है, यहां पर 15 अगस्त 2015 में स्वत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर शहिदों को नमन करने की पहल शुरू की गई थी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा को लेकर वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी पंहुचे वहीं एसपीजी के अधिकारियों ने एक बैठक भी आहुत की इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गुजरात के मुख्यमंत्री व राज्यपाल के आने का भी कार्यक्रम है, मानगढ़ धाम पर सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस व अधिकारी नेनात किए गए हैं जिला कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा एसपी राजेश मीणा सहित राजस्थान व गुजरात के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, यहां कुल डेढ़ हजार अफसरों के ठहराव को सुनिश्चित किया गया है जिसमें 9 पुलिस अधिक्षक, 28 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 47 उप अधिक्षक, 85 निरिक्षक, 1130,,अधिनस्त अधिकारी, कर्मचारी, 71 महिला कांस्टेबल व 195 यातायात पुलिसकर्मी भी लगाएं हे अधिकारियों व पुलिस के बढ़ने का भी अनुमान है, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने ट्वीट में मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग प्रधानमंत्री से कर चुके हैं वहीं राजस्थान में भाजपा भी राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की पुरजोर मांग कर रही है इधर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव कुशलगढ़ के पुर्व विधायक व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर कुशलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष बबलु मईडा उपाध्यक्ष नितेश बेरागी सहित पुरे ज़िले के भाजपाई गांव-गांव ढाणी-ढाणी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा के लिए निमंत्रण पत्र बांट रहें हैं, मानगढ़ धाम पर करीब एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान