दुनिया

160 दिन से भूख हड़ताल करने वाले फ़िलिस्तीनी क़ैदी की किसी भी वक़्त मौत हो सकती है

ज़ायोनी शासन द्वारा ग़ैर क़ानूनी रूप से क़ैद में रखे जाने के ख़िलाफ़ पिछले 160 दिन से भूख हड़ताल करने वाले एक फ़िलिस्तीनी क़ैदी की किसी भी समय मौत हो सकती है।

चार बच्चों के पिता 40 वर्षीय ख़लील अवादा को 2005 से पांच बार गिरफ़्तार किया जा चुका है और हिरासत के दौरान उन्हें यातनाएं दी गई हैं।

इस्राईली पुलिस अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में फ़िलिस्तीनियों को उनके घरों से उठा ले जाती है, जिसके बाद बिना किसी आरोप के उन्हें वर्षों तक जेलों में क़ैद करके रखा जाता है।

अवादा का कहना हैः मुझे लगता है कि मेरा शरीर आंतरिक रूप से ख़ुद को खा रहा है। अस्पताल में अपने बेड पर लेटे हुए जब उन्होंने यह बात कही तो उनकी आंखे फैल रही थीं और आवाज़ लरज़ रही थी। उन्होंने आगे कहाः ईश्वर की मदद, दृढ़ता और धैर्य ही मुझे अपना विरोध जारी रखने की शक्ति प्रदान कर रहा है।

उनके वकील अहलम हद्दाद के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि अवादा ने जबसे भूख हड़ताल शुरू की है, केवल पानी का ही सहारा लिया है। लगभग 45 किलोग्राम वज़न कम होने के बाद अब उनका वज़न सिर्फ़ 40 किलोग्राम ही रह गया है।