दुनिया

170 नागरिकों और 13 अमरीकी सैनिकों को मौत के घाट उतारने वाला दाइश का कमांडर तालिबान के हाथों मारा गया : रिपोर्ट

तालिबान लड़ाकों ने अगस्त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए बम धमाकों के लिए ज़िम्मेदार दाइश के मास्टरमाइंड को मार गिराया है।

दाइश के इस हमले में मारे गए एक अमरीकी सैनिक के पिता ने यह जानकारी दी है, जिन्हें मंगलवार को सैन्य अधिकारियों ने ब्रीफ़ किया था।

यह आतंकवादी हमला उस समय हुआ था, जब अगस्त 2021 में अमरीकी सैनिक जल्दबाज़ी में अफ़ग़ानिस्तान से वापस लौट रहे थे और पूरे देश में एक अफ़रा-तफ़री मची हुई थी।

काबुल स्थित हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवेश द्वाप पर भीषण धमाका हुआ था, जिसमें 170 नागरिक और 13 अमरीकी सैनिक मारे गए थे।

अल-जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक़, तालिबान लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट के हमले के मास्टरमाइंड को हफ्तों पहले मौत के घाट उतार दिया था, लेकिन उसकी मौत की पुष्टि करने में समय लगा। हालांकि इस आतंकवादी कमांडर की अधिक जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

इस हफ़्ते के आख़िर में अमरीकी सेना ने उन सैनिकों के परिवारों को दाइश के कमांडर की मौत की सूचना देना शुरू की, जो काबुल एयरपोर्ट हमले में मारे गए थे। उसके बाद से इन परिजनों ने प्राइवेट मैसेजिंग ग्रूप पर इसे साझा करना शुरू किया।

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमरीका को अप्रैल की शुरुआत में कमांडर की मौत का पता चल गया था