उत्तर प्रदेश राज्य

18 मार्च को होगा बंडा #शाहजहांपुर में होगी आक बुड बर्ल्ड इंटर स्कूल खो-खो स्टेट चैंपियनशिप : योगेश वाजपेई की रिपोर्ट!

Yogesh Bajpa
============
18 मार्च को होगा बंडा शाहजहांपुर में होगी आक बुड बर्ल्ड इंटर स्कूल खो-खो स्टेट चैंपियनशिप।
शाहजहांपुर जिला खो-खो संघ व आकबुड वर्ल्ड स्कूल बंडा के संयुक्त तत्वाधान में एवं क्रीड़ा भारती के सहयोग से एक इंटर स्कूल स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन आकबुड वर्ल्ड स्कूल बंडा में किया जा रहा है। जो 16 मार्च से प्रारंभ होकर 18 मार्च तक चलेगी।इसके लिए विद्यालय में तैयारियां शुरू कर दी गई।आज जिला खो-खो संघ की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें विभिन्न व्यवस्था और प्रतियोगिता को सफल बनाने के बिंदुओं पर चर्चा की गई।इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर गुरदयाल राणा ने बताया कि वह सदैव बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति सजग रहे हैं और भारतीय खेलों को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय खेल खो खो की पहचान जिले के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर और बढ़े एवं अच्छे खिलाड़ी तैयार हो इसके उद्देश्य से इस बार इंटर स्कूल स्टेट खो खो चैंपियनशिप का आयोजन विद्यालय में कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि यहां से अच्छे खिलाड़ी निकले जो राष्ट्र स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें।जिला खो-खो संघ के सचिव विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि इस बार इंटर स्कूल खो खो स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन आकबुड वर्ल्ड स्कूल बंडा मे होना सुनिश्चित हुआ है इसके लिए समस्त व्यवस्थाये की जा रही हैं। जिससे आने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।इसमें पूरे प्रदेश से लगभग सौ टीमें प्रतिभाग करेंगे जिसमें चालीस बालिका और साठ बालक की टीमों के प्रतिभाग की संभावना है।यहां से अच्छे खिलाड़ियों का चयन विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा। आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी एसोसिएशन के पदाधिकारी और विद्यालय प्रबंधन तैयारियों में जुटा हुआ है।विद्यालय के मैनेजर कुलविंदर सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों को स्टेशन से आयोजन स्थल तक लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है जो उनको स्टेशन से सीधे विद्यालय के प्रांगण तक पहुंचाएंगे जिससे खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो।इसके लिए लगातार टीम मैनेजर और उनके कोच से संपर्क बनाया जा रहा है।खो-खो एसोसिएशन के संरक्षक डॉ विनय गुप्ता व रामप्रसाद ने बताया कि यह आयोजन शाहजहांपुर के लिए मील का पत्थर साबित होगा आज तक इतनी बड़ी टीमों का आयोजन शाहजहांपुर में कभी नहीं हुआ।यह पहला मौका है जब खो खो का स्टेट शाहजहांपुर में कराया जा रहा है।जिसको लेकर हम सभी उत्साहित हैं और खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास कर रहे हैं। खो-खो एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सचिन प्रेमी ने कहा की शाहजहांपुर की जो भी टीम प्रतिभाग करना चाहे वह मोबाइल नंबर 93 07054 106 पर संपर्क कर टीम की इंट्री करा सकती है।बैठक के दौरान निधि, सुशील कुमार,राम नारायण सक्सेना, अमन कुमार,अरुण कुमार,मनोज सुमन आदि उपस्थित रहे।