देश

19 अगस्त जनपद कैथल की ख़ास ख़बरें : नाबालिगा को बहका-फुसला कर भगा ले जाने वाला…..रवि जैस्ट की क़लम से

Ravi Press
================
·
दो युवको का अपहरण करके रुपए वसूलने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 19 अगस्त ( ) एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार संज्ञेंय अपराध में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए दो युवको का अपहरण करके रुपए वसूलने के मामले की जांच थाना सिविल लाईन पुलिस के एएसआई सुरेंद्र कुमार की टीम द्वारा आरोपी जाखौली निवासी नरेश उर्फ नेशू तथा पाई निवासी दिनेश उर्फ नेशु को गिरफ्तार कर लिया गया। बतादें कि मोहित निवासी हुडडा सैक्टर 19 कैथल की शिकायत अनुसार 13 जुलाई की दोपहर को वह अपने दो दोस्त मनजीत व तेग सिंह के साथ करनाल रोड बाईपास से सचिवालय की तरफ जा रहा था। इसी दौरान दिनेश निवासी पाई का उसके पास फोन आया और उसे किसी काम से सैक्टर 18 के कट के पास मिलने बुलाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि हनुमान वाटिका से थोडा आगे उसकी कार के आगे एक गाडी रुकी, जिसमे दिनेश निवासी पाई, विक्रम व नरेश दोनो जाखौली तथा हरप्रित उर्फ हैरी निवासी फ्रैंडस कालौनी कैथल बैठे थे। उपरोक्त चारो लडको द्वारा उसके साथ तेग सिंह पर हमला कर दिया जो तेग सिंह उनसे अपने आप को छुडवा कर मौका से भाग गया। जो उपरोक्त व्यक्ति ने मुझे तथा मनजीत को जबरदस्ती गाडी में डाल कर गांव जाखौली के खेतो में ले गए। वहां पर हम दोनो के साथ मारपीट करते हुए उनके पर्स से करीब 14 हजार रुपए निकाल लिए तथा उनको डरा धमका कर व दबाव बना कर अपने घर से पैसे मगंवाने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके कहने पर उसके परिवारजनो ने आरोपियो को 3 लाख 67 हजार रुपए दे दिए। पैसे मिलने के बाद उपरोक्त आरोपियो द्वारा उनको पाई पैट्रोल पंप पर छोड दिया गया। जिस बारे थाना सिविल लाईन में विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की तह तक जाने तथा अन्य आरोपियो का पता लगाने के लिए आरोपी नरेश उपरोक्त का बुधवार को माननीय न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड दौरान आरोपी दिनेश को गिरफ्तार करने के अतिरिक्त आरोपियो से 1050 रुपए नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त गाडी बरामद कर ली गई। दोनो आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा व्यापक पुछताछ की जा रही है।

——————
हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में वाछिंत आरोपी गिरफ्तार
कैथल, 19 अगस्त ( ) एसपी मकसूद अहमद के कुशल नेतृत्व में हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में स्पैशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान गांव पाली जिला महेंद्रगढ निवासी अजय के रुप में हुई। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनो निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को एन्सवर की सहित काबु किया गया था। जिस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अब तक इस मामले में 132 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी ने बताया कि पुछताछ में आरोपी अजय उक्त ने कबूल किया कि उसने पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपी रमेश निवासी थुआ की मार्फत एंसवर की प्राप्त की थी, तथा उसके बाद उसने पेपर दिया था। आरोपी अजय शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

———————
अलग-अलग मामलो में 2 सटोरिए काबु, नकदी बरामदः- एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार सट्टा खाईवाली का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत सीआईए-1 पुलिस के एएसआई धर्म सिंह तथा एचसी रघुबीर सिंह की टीम को सांयकालीन गस्त दौरान एक खुफिया सुचना मिली कि सिरटा रोड कैथल पर एख दुकान के सामने एक व्यक्ति बल्ब की रोशनी में सटटा खाईवाली कर रहा है। पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त स्थान पर दबिश देकर वहां सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी महेंद्र निवासी सिरटा रोड कैथल को काबु कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 2750 रुपए सट्टा राशी बरामद हुई। दुसरे मामले में थाना चीका पुलिस के एएसआई शक्ति की टीम द्वारा सांयकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत योजनाबद्ध तरीके से अनाज मंडी चीका के गेट के सामने दबिश देकर सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी पीडल निवासी गुरदीप को काबु कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 1260 रुपए सट्टा राशी बरामद हुई। दोनो आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————————
4.30 ग्राम हैरोईन ( चिट्टा ) सहित आरोपी काबू
कैथल 19 अगस्त () युवा वर्ग को नशे की लत से दुर रखने के लिए एसपी मकसूद अहमद ने जिला पुलिस को नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए है। इसी कडी में वीरवार को एंटी नारकोटिक सैल द्वारा एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 4.30 ग्राम हैरोईन (चिटटा) बरामद किया गया है।
एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल पुलिस के एसआई बलराज सिंह की टीम दोपहर की गस्त दौरान बस अड्डा कांगथली के पास मौजूद थी। जहां पर सहयोगी सुत्रों से एक गुप्त सुचना मिलने पर पुलिस पार्टी का गठन करके पुलिस द्वारा सुखदेव सिंह उर्फ सुखा निवासी डेरा राय सिख कांगथली के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध सुखदेव को उसके मकान के बाहर गेट के पास से काबु कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंची एईटीओ कैथल श्रीमति राजेश रहलान के समक्ष जब सदिंग्ध की तलाशी ली गई तो आरोपी सुखदेव के कब्जे में एक पारदर्शी पन्नी से 4.30 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। थाना सीवन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके थाना सीवन पुलिस के एएसआई शीशपाल द्वारा आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

———————————-
अलग अलग 3 मामलो में 18.25 बोतल हथकढी, 12.25 बोतल देसी शराब तथा 150 लीटर लाहण बरामद
कैथल 19 अगस्त () एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार अवैध शराब तस्करो पर शिकंजा कसते जिला पुलिस द्वारा वीरवार को अलग अलग 3 मामलो में 18.25 बोतल हथकढी, 12.25 बोतल देसी शराब तथा 150 लीटर लाहण बरामद किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर पुलिस के एचसी देवेंद्र तथा एचसी दीपक की टीम द्वारा शाम के समय एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत खुराना रोड कैथल स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी औमप्रकाश निवासी बडसिकरी कलां को 37 पव्वे व 3 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। दुसरे मामले में थाना शहर पुलिस के एसआई विजय कुमार तथा एचसी राजेश की टीम रात्रीकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत सीवन बाईपास चौंक पर नाकाबंदी करके वाहनो की चैकिंग कर रही थी। कुछ समय बाद सीवन बाईपास कैथल की साईड से बाईक पर एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर मौके पर बाईक को छोडकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। जांच दौरान बाईक पर बंधे प्लास्टिक कट्टे अंदर रखी 3 कोल्ड ड्रिंक बोतलो से 8.25 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई। तीसरे मामले में थाना कलायत पुलिस के एसआई रामबीर की टीम द्वारा सांयकालीन गश्त दौरान एक खुफिया जानकारी मिलने उपरांत गांव बात्ता निवासी बुग्गा के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध बुग्गा को काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में एक प्लास्टिक कैनी से 10 बोतल हथकढी शराब तथा एक ड्रम से 150 लीटर लाहण बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

——————
नाबालिगा को बहका-फुसला कर भगा ले जाने वाला नाबालिग आरोपी राजौंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार:-
महिला विरुध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार लगाम कसते हुए नाबालिगा को बहका-फुसला कर भगा ले जाने के मामले में जींद निवासी करीब 17.5 वर्षीय नाबालिग आरोपी को थाना राजौंद पुलिस के सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम द्वारा गिरफतार कर लिया गया। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि थाना राजौंद अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार 14 जुलाई को उसकी करीब 17.5 वर्षीय नाबालिग पुत्री को उक्त किशोर आरोपी शादी का झांसा देकर बहका-फुसला कर भगा ले गया था। मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी श्रवण निवासी मुआना जिला जींद को गिरफ्तार किया जा चुका है। जींद निवासी किशोर आरोपी ने नाबालिगा को भगा ले जाने के बाद श्रवण के पास छोड दिया था। पुलिस द्वारा नाबालिगा बरामद की जा चुकी है। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई के तहत नाबालिगा को वारसान के सुपूर्द किया जा चुका है। आरोपी रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है। किशोर आरोपी न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार चाईल्ड डेवलोपमैंट डिपार्टमैंट हरियाणा मधुबन भेज दिया गया।

————————
कलायत में दुकानदार पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले लिप्त आरोपी गिरफ्तारः- कलायत में दुकानदार पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले लिप्त आरोपी मोहमद यासिन उर्फ सिकंदर निवासी संकार थाना नकोदर जिला जालंधर पंजाब को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि शेखर निवासी कलायत की शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार उसकी रेलवे रोड कलायत पर शेखर रेडीमेड नाम से दुकान है। जहां 3 मई को मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए 2 नकाबपोश युवको द्वारा पिस्तौल से फायर करके उसपर कातिलाना हमला किया गया। एसपी ने बताया उक्त मामले में 4 अन्य आरोपी पहले ही पुलिस द्वारा काबु किए जा चुके है। आरोपी मोहमद यासिन किसी अन्य मामले में पंजाब जेल में बंद था। जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडेक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी मोहमद यासिन को वीरवार को प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया गया जिसका व्यापक पुछताछ के लिए न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।