देश

1947 में बंटवारा सिर्फ़ ज़मीन का नहीं बल्कि दिलों का भी हुआ, हमें इस सावधान रहना चाहिए कि हिंदू और मुस्लिम साथ नहीं रह सकते : आरएसएस

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम माधव ने शनिवार को कहा कि 1947 में विभाजन सिर्फ जमीन का नहीं हुआ, बल्कि दिलों का भी हुआ तथा उन्होंने इस विमर्श के प्रति भी आगाह किया कि हिंदू और मुस्लिम साथ नहीं रह सकते।.

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘यदि आज यह विमर्श किया जा रहा है कि हिंदू और मुस्लिम एक साथ नहीं रह सकते हैं तो (मुहम्मद अली) जिन्ना अपने कब्र में हंस रहे होंगे। हमें इस विमर्श के प्रति सावधान रहना चाहिए।.

BHAGAWANA RAM UPADHY
@BrUPADHY

आरएसएस के संविधान में गरीबों को और गरीब बनाना है। येदी एजुकेट हो गए, पेट भरा होगा तो हिंदू मुस्लिम करने वाले धर्मभिरु फोज कैसे बनेगी।
ईडब्ल्यूएस आरक्षण: जिन लोगों को ‘वो’ साथ बैठाना नहीं चाहते, उनसे दाख़िलों, नौकरी में बराबरी क्यों

BHAGAWANA RAM UPADHY
@BrUPADHY

आरएसएस और उसकी 35-40 विंग्स से देश को सावधान होना होगा वरना पूरा देश जलेगा, बरबाद होगा। देश, लोकतंत्र, संविधान और मानवता को बचाइए। आरएसएस का दफ़न ही समाधान है