Manohar Mahajan
==========
🎬अभिनेत्री लीला नायडू:
~~~~~~~~~~~~~~
1954 में ‘मिस इंडिया’ रह चुकी लीला नायडू को मधुबाला एवं सुचित्रा सेन के अपवाद को छोड़कर अपने समय में किसी भी हिन्दी फिल्म अभिनेत्री से अधिक सुंदर कहा गया है।
इन्हें 1954 में ही ‘वॉग’ पत्रिका द्वारा गायत्री देवी के साथ विश्व की दस सर्वश्रेष्ठ सुंदरियों में शामिल किया गया था। इनके पिता प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिक रमैया नायडू (आंध्र प्रदेश) से एवं माता आयरिश थीं।
1960 में ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा बनाई गई फिल्म ‘अनुराधा’ से इनका फिल्मी सफ़र शुरू हुआ।1963 में आर के नैय्यर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ ने इन्हें ख्याति दिलाई।फिल्म में सुनील दत्त के साथ उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई थी।
इसी साल मर्चेंट आइवोरी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म ‘द हाउसहोल्डर’ में अभिनय किया,जिसका निर्देशन जेम्स आइवोरी ने किया था।1969 में ‘द गुरू’ फिल्म में काम करने के बाद इन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह होटल व्यवसायी तिलक राज ओबराय (टिक्की ओबराय) से शादी कर ली। बाद में दोनों में तलाक हो गया।
कुछ समय बाद इन्होंने अपने बचपन के मित्र और साहित्यकार डॉम मॉरिस से शादी कर ली एवं हांग कांग चली गईं। दस वर्ष वहाँ बिताने के बाद फिर भारत वापस आ गईं।
1985 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘त्रिकाल’ से इन्होंने हिंदी फिल्मी दुनिया में फिर प्रवेश किया।1992 में प्रदीप कृष्णन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इलेक्ट्रिक मून’ में इन्होंने आखिरी बार अभिनय किया था।
लंबी बीमारी के बाद मुंबई में 28 जुलाई,2009 को इनकी मृत्यु हो गई।