देश

2000 रुपये के नोटों को लेकर क्या है आरबीआई का नया निर्देश, जानिये!

भारतीय रिज़र्ब बैंक ने 2000 रुपये के नोट बदलने की तारीख़ बढ़ा कर 7 अक्तूबर कर दी है. इससे पहले बैंक ने कहा था कि लोग 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं.

अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार 19 मई को आरबीआई ने 2000 के नोट के बैंक नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी. बैंक ने इसके लिए 30 सितंबर तक का वक्त निर्धारित किया था और कहा था कि इसके 19 प्रांतीय दफ्तरों में नोट बदले जा सकते हैं.

आरबीआई के आंकड़ों के हवाले से अख़बार लिखता है कि 19 मई तक 3.56 लोख करोड़ मूल्य के 2000 रुपये के नोट बाज़ार में चलन में थे. 29 सितंबर तक 3.42 लाख करोड़ मूल्य के 2000 रुपये के नोट, यानी 96 फ़ीसदी बैंक में वापस जमा कर दिए गए हैं और 14 हज़ार करोड़ मूल्य के 2000 रुपये के नोट बाज़ार में हैं.