इसतम्बूल: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब एर्दोगान ने सीरियाई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन महमूद उमर उर्फ मैनुएल चिरर का इंक़रा के राष्ट्रपति भवन में हार्दिक अभिनन्दन किया है।
Cumhurbaşkanı @RT_Erdogan, dünya şampiyonu Suriye asıllı boksör Mahmut Ömer Manuel Charr'ı kabul etti. Charr, daha önce, Suriyeliler için yaptıkları fedakarlıklardan dolayı teşekkür etmek için Erdoğan'a kemerleri hediye etmek istediğini söylemişti.https://t.co/CWaXic1tjK pic.twitter.com/3yivzA5tac
— EHA MEDYA (@eha_medya) February 21, 2018
मैनुएल चिरर ने 2017 में रूसी बॉक्सर एलेग्जेंडर इस्तेनुफ को हराकर वर्ल्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन का हैवी वेट वर्ल्ड चैम्पियन का टाईटल जीता था,इसके अलावा भी कई सारे खिताब जीत चुके हैं,बॉक्सर के स्वागत समारोह के समय तुर्की राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री बिन अली येलदरम और खेल मंत्री उस्मान अश्किनबाक भी मौजूद रहे।
चिरर ने अपना वर्ल्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन टाईटल और वर्ल्ड बॉक्सिंग टाईटल पेश किया,वर्ल्ड बॉक्सिंग कॉउंसिल के टाईटल पर रजब एर्दोगान और मोहम्मद अली की फ़ोटो सजाई गई थी।
Syrian heavyweight boxing champion Manuel Charr presents his belts to Erdoğan during a reception at the presidential complexhttps://t.co/6SUCRFbyCy
— DAILY SABAH (@DailySabah) February 22, 2018
चिरर को एर्दोगान से मिलने की बड़ी तमन्ना थी उन्होंने तुर्की के दौरे से पहले कहा था कि वे चाहते हैं कि वे अपना वर्ल्ड बॉक्सिंग ऐसोसिएशिन खिताब एर्दोगान को देकर सीरियाई शर्णार्थियों और तुर्की की जनता द्वारा दी गई मोहब्बत शुक्रिया अदा करें।