नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जो अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिये दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं,आक्रमक बल्लेबाज़ी और बेहतरीन कप्तानी के लिये जाने जाने वाले कोहली ने एक गैर जिम्मेदाराना बयान दिया ह।
खेल जगत में नाम कमाने वाले विराट कोहली ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड अपने नाम कर दिये हैं,लेकिन एक सोशल मीडिया पर वायरल वीडीयो ने उनकी बड़ी किरकिरी करदी है,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कोहली कहते दिख रहे हैं कि जो लोग इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पसंद करते हैं, उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए।
Virat Kohli "I don't think you should live in India, go and live somewhere else. Why are you living in our country and loving other countries" pic.twitter.com/YbPG97Auyn
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) November 6, 2018
दरअसल एक ब्रांड के प्रचार के लिए विराट कोहली सोशल मीडिया पर फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे थे। तभी एक फैन ने कोहली को ओवर रेटेड बैट्समैन बताते हुए कहा कि उसे उनकी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं दिखता है। साथ ही उसने ये भी कहा कि वह भारतीयों की जगह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन को देखना ज्यादा पसंद करता है।
इसी ट्वीट के जवाब में कोहली ने फैन को देश छोड़ने की सलाह देते हुए कहा, “ओके, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि तुम मुझे पसंद नहीं करते हो। लेकिन मुझे नहीं लगता कि तुम इस देश में रहकर किसी और को पसंद करो। मुझे नहीं लगता कि तुम्हें भारत में रहना चाहिए। तुम्हें भारत से बाहर कहीं और चले जाना चाहिए। तुम क्यों हमारे देश में रह रहे हो। तुम्हें अपने लिए सही जगह का चुनाव करना चाहिए।”