सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल है जिसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार ब्रिटिश नौका फ़्री गेट, फ़ार्स की खाड़ी में ईरान की आईआरजीसी के जवानों को देखकर भाग रही है।
ईरान ने खुले शब्दों में कह दिया है कि फ़ार्स की खाड़ी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी उसकी है और इसमें किसी भी प्रकार का संकोच नहीं किया जाएगा। फ़ार्स की खाड़ी से प्रतिदिन सैकड़ों आयल टैंकर और नौकाएं गुज़रती हैं जिन पर सिपाहे पासदाराने इन्क़ेलाब आईआरजीसी के जवान नज़र रखे रहते हैं।