इस चुनाव में मैंने देखा था और उस समय कहा भी था कि इस चुनाव में ना कोई नेता, ना मोदी और न कोई मोदी का साथी चुनाव लड़ रहा है।
बल्कि 130 करोड़ देशवासी अपने सपनों के लिए चुनाव लड़ रहे थे: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी
बोले पीएम
@narendramodi
– धीरे-धीरे सरकारें लोगों की जिंदगी से बाहर आएं, ताकि लोग आजादी से जीवन जी सकें. न सरकार का दबाव हो, न सरकार का अभाव है. हम सपनों को लेकर आगे बढें.
लाइव अपडेट
08:21 AM, 15-AUG-2019
जनसंख्या विस्फोट पर यह बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसंख्या विस्फोट पर कहा कि छोटा परिवार रखने वालों से सीख लेने की जरुरत है। हम अशिक्षित समाज के बारे में नहीं सोच सकते हैं। सीमित परिवार से खुद के साथ देश का भी भला होगा। जनसंख्या को लेकर सामाजिक भूमिका की जरुरत है। आबादी को शिक्षित और स्वस्थ रखना जरुरी है। यह जनसंख्या विस्फोट हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अनेक संकट पैदा करता है। यह बात माननी होगी कि देश में एक जागरूक वर्ग है, जो इस बात को भली भांति समझता है। वह अपने घर में शिशु को जन्म देने से पहले भली भांति सोचता है कि मैं उसके साथ न्याय कर पाऊंगा। छोटा परिवार को रखकर वह देशभक्ति को अभिव्यक्त करते हैं। ऐसे लोग सम्मान के अधिकारी हैं।
खास बातें
आज देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है
पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया
देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी