vaia – Vishwesh Rajratnam
============
घातक हथियार से मनुष्य के हौसले को दबाने का भ्रम पालने वाले शायद दुनिया के सबसे बड़े आत्ममुग्ध मुर्ख ही हैं ?
यह फिलिस्तीन है, पर यह जो सबक दे रहा है वह दुनिया के उन सभी हुक्मरानों के लिए है जो सोचते हैं कि हथियारों और फौज़ी गाड़ियों और जेलों और गोलियों के खौफ़ से जनता भेड़ बन जाती है, और अपनी गुलामी को अपनी किस्मत मान लेती है !
दुनिया के सभी जालिम शासको, पूँजी के तमाम ताबेदारो ! अगर बच्चे मौत से डरना बंद कर दें, अगर निहत्थी औरतें और लाचार बूढ़े हथियारबंद फौजियों की आँखों में आँखें डालकर सीना तानकर उनके सामने खड़े हो जाएँ, अगर आँसू गैस के गोले और गोलियाँ बरसाते हथियारबंद दस्तों पर छोटे-छोटे बच्चे पत्थर बरसाने लगें; तो डरने की पारी तुम्हारी है I डरो कि तुम्हारी ताकतवर हुकूमत का मिट्टी में मिल जाना तय हो चुका है, तुम्हारी शिकस्त होनी ही है, और वह दिन बहुत दूर भी नहीं है ! डरो, मौत का काला साया तुम्हारे पीछे सरकता आ रहा है I
तुम हर परिवार के पीछे सेना के तीन जवान खड़े कर दो, हजारों को मारकर लाशें ग़ायब कर दो, हज़ारों को जेलों में ठूँस दो, पर खौफ़ की परछाइयाँ तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ेंगी ! जब लोग डरना बंद कर दें, तब डरने की बारी तुम्हारी होती है ! जब लोग तुम्हारी फ़ौजी परेडों, बख्तरबंद गाड़ियों और टैंकों को देखकर डरने की जगह नफ़रत से सड़क पर थूक दें तो डरने की बारी तुम्हारी होती है I मत भूलो इतिहास का यह सबक कि हथियारों का बड़ा से बड़ा जखीरा अवाम के गुस्से के समंदर में डूब जाता है ! मत भूलो कि हथियारों के बूते दुनिया में कहीं भी, कभी भी लोगों को हमेशा के लिए दबाया नहीं जा सका है ! यह बात फिलिस्तीन पर ही नहीं, पूरी दुनिया पर लागू होती है, छत्तीसगढ़, नगालैंड, मणिपुर,मिजोरम, कश्मीर पर भी लागू होती है, यूँ कहें कि पूरे भारत पर भी लागू होती है !
– Kavita Krishnapallavi
NDTVKhabar.com
=========
अमरीका के मंटगुमरी शहर में म्यूज़ियम एंड मेमोरियल बना है. इसका नाम है दि नेशनल मेमोरियल फॉर पीस एंड जस्टिस. यह म्यूज़ियम पिछले साल अप्रैल में खुला है जिसे लिंचिंग म्यूज़ियम भी कहा जाता है. ब्रायन स्टीवेंसन नाम के पब्लिक इंटरेस्ट लायर ने इसकी कल्पना की थी. इस म्यूज़ियम को देखने के लिए अब देश विदेश से लोग वहां जाते हैं. बाहर ही आपको दीवार में चिनवा दिए गए अश्वेत लोगों की मूर्तियां मिलेंगी. कलाकार थॉमस ने आज के अमरीका में अश्वेतों के ऊपर पुलिस की यातना को बताने के लिए ऐसी मूर्ति बनाई है. मगर अमरीका में 19वीं और 20 वीं सदी में अश्वेत लोगों को बड़ी संख्या में बात बात पर लिंच कर दिया गया. उन्हें मार दिया गया. ब्रायन और उनके साथी वकीलों ने कई साल लगाकर 4400 ऐसे मामले पता किए हैं जिनकी लिंचिंग हुई है. कइयों के नाम हैं और कइयों के नहीं है. आप यहां देख सकते हैं कि सबसे नाम को शहर के नाम के साथ इस स्टील फ्रेम में लटका दिया गया है. जिस पर नाम लिखा है वह जंग खाए लोहे की पट्टी है. यहां पर 800 से अधिक ऐसी पट्टियां लटकी मिलेंगी. 800 इसलिए हैं क्योंकि वे उन काउंटी का प्रतिनिधित्व करती हैं जहां लिंचिंग की घटना हुई थी. 8 साल तक रिसर्च चला और एक एक मामले को इन वकीलों ने जमा किया. इनके रिसर्च के अनुसार एक साल में औसतन लिंचिंग के 60 मामले हुआ करते थे.