दो परमाणु शक्तियां लड़ेंगी तो अंजाम भयानक होगा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक बार फिर विश्व समुदाय को चेतावनी दी है कि नई दिल्ली द्वारा की जा रही भड़काऊ कार्यवाहियों के कारण पाकिस्तान और भारत युद्ध के कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि अगर दो परमाणु शक्तियां आपस में लडेंगी तो उसका अंजाम बहुत भयानक होगा।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक विदेशी समाचार एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तान ने कश्मीर का मामला संयुक्त राष्ट्र संघ में उठा दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसा राष्ट्र है जो अपने अस्तित्व के लिए अंतिम सांस तक लड़ेगा। इमरान ख़ान का कहना था कि दो परमाणु शक्तियां इस समय युद्ध की कगार पर हैं अगर यह ताक़तें आपस में लडेंगी तो उसका अंजाम बहुत भयानक होगा। उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय परमाणु युद्ध से बचने के लिए अपनी भूमिका निभाए। इमरान ख़ान का यह भी कहना था कि कोई भी संवेदनशील व्यक्ति परमाणु युद्ध की बात नहीं कर सकता।
इमरान ख़ान ने भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को अमेरिका और रूस के बीच वर्ष 1962 के क्योबन मिसाइल संकट से तुलना करते हुए कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण है और अगर दोनों देशों के बीच युद्ध हुया तो इसका असर भारतयी उपमहाद्वीप के बाहर भी देखने को मिलेगा।