आर्टिस्ट ने पेंट ब्रश से लिखी 3000 से ज्यादा पेजों वाली रामचरितमानस, 150 किलो है किताब का वजन
एजेंसी,जयपुर
जयपुर में रहने वाले शरद माथुर ने एक पेंट ब्रश से 3000 से अधिक पृष्ठों वाली ‘रामचरितमानस’ की रचना की है और अब उनकी इच्छा अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर में इसे दान में देने की है। उनका यह प्रयास वाकई में अद्वितीय है।
उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, “मैं भगवान राम को प्रार्थनाओं के अलावा कुछ और अनोखा देने की चाह रखता था अत: पेंट और ब्रश के सहारे बड़े अक्षरों में रामचरितमानस लिखने का ख्याल आया। इसमें प्रत्येक शब्द 1-1.5 इंच का है और पूरी किताब का वजन 150 किलोग्राम है।”
उन्होंने आगे कहा कि अधिकांश बुकबाइंडर्स ने तकनीकी कारण का हवाला देते हुए इसे बांधने से इनकार कर दिया, फिर मुबारक खान आगे आए और इसे बांधने का काम खुद के जिम्मे लिया।
शरद ने कहा, “मैंने कई बुकबाइंडिंग यूनिट से बात की, लेकिन कोई भी इस काम को अंजाम न दे सका, लेकिन मुबारकभाई ने अपने कलात्मक प्रयास से सांप्रदायिक सौहार्द की एक कड़ी को जोड़कर एक उत्कृष्ट काम किया है।”
शरद ने कहा कि वह अपना गुजारा स्कूल में बच्चों को संगीत सिखाकर और खुद भजन गाकर करते हैं। इस किताब को लिखने के लिए उन्हें हर रोज पांच-छह घंटे का वक्त देना पड़ता था और ऐसा उन्होंने छह सालों से अधिक समय तक के लिए किया। ए3 साइज के प्रत्येक पृष्ठ को पूरा होने में एक दिन का समय लगता था।
शरद ने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद वह वहां जाकर भगवान राम को अपनी यह सेवा दान में देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी और बेटी, पूनम और शुभम और मेरे दोस्तों ने भी किताब को साथ में रखकर लेमिनेट करने में मेरी मदद की है।”
अब आगे क्या? इसके जवाब में शरद ने कहा, “मेरा सपना मोदी और मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को महाकाव्य रामायण के पांचवंे भाग सुंदरकांड की एक हस्तलिखित प्रति प्रस्तुत करने की है।”
सुंदरकांड रामायण का एकमात्र ऐसा अध्याय है जिसमें नायक राम नहीं बल्कि हनुमान हैं।
Rakesh Kachhal
================
अब कोई पूछे कि मोदी ने क्या किया ?
तो उसे जवाब दीजिये…
01. बंगलादेश सीमा विवाद.
02. नोटबन्दी.
03. GST.
04. डोकलाम.
05. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस.
06. राफेल.
07. एयर डिफेंस सिस्टम S 400.
08. सर्जिकल स्ट्राइक.
09. एयर स्ट्राइक.
10. पटेल प्रतिमा.
11. पाकिस्तान को विश्व से अलग थलग करना.
12. बुलेट ट्रेन.
13. तीन तलाक.
14. NIA बिल.
*और सबसे बड़ा काम*
15. धारा 370 हटाना.
16. राम मंदिर
जिसे करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सकता था! बड़ी तैयारी के साथ एक झटके में धारा 370 को हटा दिया और कश्मीर को अखण्ड भारत का हिस्सा बनाया!
हाँ, अभी और झटके लगेंगें, तैयारियां चल रही हैं…
*Coming Soon…*
*1. POK.*
*2. कॉमन सिविल कोड.*
*3. जनसंख्या नियंत्रण बिल.*
*इतिहास रचा जा रहा है… और सौभाग्य से हम इसके साक्षी बन रहे हैं…*
*शायद जनता की उम्मीद से भी ज्यादा तेजी में है युगपुरुष मोदी!*
*एक पिता भी अपने बेटे की इतनी जिद्द पूरी नही करता, जितनी मोदी देशभक्तो की जिद्द पूरी करने मे लगे है!*
*मेरा पीएम, मेरा अभिमान..*

santosh gupta
@BhootSantosh
हे निर्लज्ज नेता… @GVLNRAO
जिस देश में “नर्सरी” के बच्चों की फीस 1 लाख हो~ उस देश की सरकार को तो सूखे कुएं में छलांग लगा देनी चाहिए.!