पिछले सप्ताह नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाला एक जर्मन छात्र भारत से चला गया है। आव्रजन विभाग ने घरेलू मुद्दों पर प्रदर्शन में उसके भाग लेने को वीजा नियमों का कथित उल्लंघन माना और उसे देश छोड़कर चले जाने को कहा था।
जर्मन छात्र को भारत से बाहर भेजे जाने की अलोचना करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि इस छात्र ने यह याद दिलाया है कि जो वर्षों पहले जर्मनी में हुआ, वो भारत में नहीं हो।
आईआईटी मद्रास के सूत्रों ने बताया कि जर्मन छात्र जैकब लिंडेनथल कल रात देश से चला गया। वह इस संस्थान के भौतिकी विभाग से जुड़ा था और आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत यहां आया था।
पिछले सप्ताह संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ यहां संस्थान के गजेंद्र चौराहे के पास प्रदर्शन के दौरान उसने साथी प्रदर्शनकारियों से कहा था कि जर्मनी में हिटलर के शासनकाल में यहूदियों के खिलाफ शुरू में छोटे छोटे कदमों पर ध्यान नहीं दिया गया था। अंततोगत्वा ऐसे ही कदमों से उनका नरसंहार हुआ।