भाषा
प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर साधा निशानानई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की घटना को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि राज्य में दहशत का माहौल है लेकिन विफल सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कब तक झूठ का सहारा लेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है. अपराधियों को जो मन करता है वो करते हैं. भाजपा सरकार अपराध को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम है.
Priyanka Gandhi Vadra
@priyankagandhi
कुछ दिनों पहले मुजफ्फरनगर में भजन गायक अजय पाठक जी के पूरे परिवार की हत्या कर दी गई थी।
फेल सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री और मंत्री कब तक झूठ का सहारा लेंगे?