मशहूर गायक मुकेश ने एक फिल्म का निर्माण किया था उसका नाम है ”तीसरी कसम’, फिल्म का निर्देशन बासू भटाचार्य का था और राज कपूर, वहीदा रहमान फिल्म के अहम् किरदारों में थे, इस फिल्म के गीतों को आज भी लोग पसंद करते हैं, जैसे दुनियां बनाने वाले क्या तेरे मन में समायी, काहे को ये दुनिया बनायीं,,,,पान खाये सैयां हमारो, मलमल के कुर्ते पे छींट लाल लाल,,,इस फिल्म के एक गाने के बोल हैं, ‘बुरा कीजिये बुरा होगा, भला कीजिये भला होगा, बही लिख लिख के क्या हो ओगे, यहीं सब कुछ चुकाना है, सजन से झूठ मत बोलो खुदा के पास जाना है,,,
खूबसूरत दुनियां में इंसान ने खुद अपने चारों तरफ झूठ, फ़रेब,. मक्कारी के ऐसे ऐसे खतरनाक जाल बुन रखे हैं जिनमे वो खुद तो जीवनभर उलझा ही रहता है औरों का जीना भी दुशवार करता है, इंसान के अंदर का हैवान उससे न जाने क्या क्या करवाता है जबकि ये जीवन अमूलय है , हमारी ये ज़मीन बे मिसाल है, यहाँ जिधर देखिए अल्लाह/भगवान् ने एक से बढ़ कर एक नज़ारे, बहारें, फूल, फल, दरिया, पहाड़, दरख़्त, खुशबु, रात, दिन, चाँद, सूरज, सितारे अता किये हैं, मगर लालच में सराबोर इंसान पाप के रास्ते से खुद को अलग नहीं करता है बल्कि पाप करने के लिए अपना हुलिया, चोग़ा, रूप बदल कर धर्म की आढ़ में धार्मिक बनने का ढोंग रचता है, वो बुरे कामों को भी पुण्य समझ कर करता रहता है और समझता है कि साथ साथ खुदा को भी धोखा दे लेगा, ऐसा मगर होता नहीं है, ऊपर वाला सब देख रहा है,,,यहीं सब कुछ चुकाना है, सजन से झूठ मत बोलो खुदा के पास जाना है,,,परवेज़
Aafrin
@Aafrin7866
लखनऊ के हजरतगंज में मारे गए हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत श्रीवास्तव उर्फ रणजीत बच्चन गोरखपुर पुलिस के रेकॉर्ड में ‘फरार’ है। “साली” से #रेप के मामले में र रणजीत बच्चन पर केस दर्ज है और चार्जशीट भी लग चुकी है।INDIA’S18
@Indias18network
रणजीत बच्चन हत्या कांड: जानिए अब तक की पूरी घटना
दोस्त आदित्य कुमार श्रीवास्तव है अहम गवाह
तफ्तीश के लिए 8 टीमों का हुआ गठन
पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार रुपए का इनाम किया घोषित
सीसीटीवी कैमरों से हुई संदिग्ध व्यक्ति की पहचानउत्तर प्रदेश: राजधानी के हजरतगंज में ग्…
P. भारद्वाज
@Parvesh04945153
हाउडी बाबा
लो बे भक्तो भगवा की आड़ मे गुफा आश्रम से आगे भी जंहा है इस कथित हिन्दुत्वा का ये करेंगे देश की रक्षा हरामियों पहले अपनी मां बहनों की तो कर लो रक्षा
रणजीत बच्चन कहलाये हिंदू नेता रचाई थीं तीन शादियां कौन हैं तीनों पत्नियां दो दुष्कर्म के केस