भारत को हिंदुत्व की राजधानी बन जाना चाहिए : बीजेपी जल्द ही उस संविधान को बदल देगी जिसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द लिखा है!
NDTV India
==========
दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. 2 घंटे 40 मिनट तक चले भाषण में देश की अर्थव्यवस्था को संकट के दौर से उबारने के प्रयास हैं. इनकम टैक्स की नई दरों का ऐलान किया गया. बजट में 2020-21 में GDP की अनुमानित विकास दर 10 प्रतिशत रखी गई है. LIC में सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. बैंको में 5 लाख तक की जमा पूरी तरह सुरक्षित रहेगी. 2022 तक किसानो की आय दोगुनी करने का संक्ल्प है. कृषि किसानों को ऊर्जा संयत्र लगाने में मदद, कृषि क्षेत्र को 2 करोड़ 83 लाख दिये गए. PPP मॉडल के तहत अस्पताल बनेंगे. राष्ट्रीय भारती ऐजेंसी बनाने का ऐलान भी किया गया.
BJP सांसद अनंत हेगड़े बोले- बेंगलुरु को बन जाना चाहिए हिंदुत्व की राजधानी
भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत कुमार हेगड़े संविधान बदलने और ताजमहल को शिव मंदिर बताने जैसा बयान को लेकर पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा है कि बेंगलुरु को हिंदुत्व की राजधानी बन जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘बेंगलुरु को हिंदुत्व की राजधानी बन जाना चाहिए. भारत को हिंदुत्व की राजधानी बन जाना चाहिए. मैं यह कहने से नहीं कतराऊंगा. मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है. जो लोग नहीं समझते हैं, वो बार-बार सावरकर से लड़ते रह सकते हैं.’
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत कुमार हेगड़े पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. साल 2017 में भी बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि बीजेपी जल्द ही उस संविधान को बदल देगी, जिसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द लिखा है.
उन्होंने कहा था कि भारतीय संविधान कहता है कि हम धर्मनिरपेक्ष हैं, इसलिए इसे मानना ही पड़ेगा, हम संविधान का आदर करते हैं. हालांकि इसे कई बार बदला गया है, यह भविष्य में बदलेगा, हम लोग संविधान बदल देंगे.
इसके अलावा बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ताजमहल को लेकर भी चौंकाने वाला बयान दे चुके है. अनंत हेगड़े ने कहा था कि ताजमहल को मुसलमानों ने नहीं बनवाया था, बल्कि शाहजहां ने इसे राजा जयसिंह से खरीदा था. उन्होंने कहा था कि ताजमहल एक शिव मंदिर था, जिसे राजा परमतीर्थ ने बनाया था और इस मंदिर को तेजो महालया के नाम से जाना जाता था.
इसके अलावा अनंत कुमार भड़काऊ बयान भी दे चुके हैं. पिछले साल जनवरी में उन्होंने कहा था कि जो हाथ हिन्दू लड़कियों को छूते हैं, उनको नहीं रहना चाहिए, उनको काट दिया जाना चाहिए.