कोरोना वायरस के कारण भारत में लगातार इसके प्रभावितों की संख्या बढ़ती जा रही है।
कोरोना वायरस का क़हर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 12 घंटे में 131 नए मामले आए हैं। इसी के साथ भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 1965 हो गई है। इनमें से 1764 लोगों का इलाज चल रहा है। इलाज किये जाने वालों में से 151 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इस बीच भारत में 50 लोगों की मौत हो चुकी है। आज कोरोना से हरियाणा, पंजाब और गुजरात में एक-एक की मौत हुई है जबकि इंदौर में 12, राजस्थान में नौ, महाराष्ट्र में तीन, आंध्र प्रदेश में 24 और मणिपुर में एक नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से देश में सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 338 हो गई है। भारत की सरकार ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से 21 दिन का लाॅकडाउन कर रखा है जो 15 अप्रैल 2020 तक जारी रहेगा।
·
#WATCH Karnataka: An Asha worker, Krishnaveni says she was attacked in Byatarayanapura, Bengaluru while collecting data on #coronavirus. Says, “The problem started when an announcement was made against us from a mosque, whoever made that announcement should be arrested”.(April 1)