Syed Faizan Siddiqui
=============
🕛 14 मई 1948 ई०
यही वो दिन था जब पूरी दुनिया की फ़ासिस्ट, साम्राज्यवादी और पूँजीवादी ताक़तों ने पूरा जोर लगा कर अरब मुमालिक के बीचो बीच इज़राइल नामक नापाक खंजर पेवस्त किया था, और मज़लूम फलस्तीनियों को लड़ने और मरने पे मजबूर कर दिया था।
उस दिन से लेकर आजतक इज़राइल ने फ़िलिस्तीन पर सिर्फ और सिर्फ ज़ुल्म के पहाड़ तोड़े है और पूरे मिडिल ईस्ट को जंग की भट्टी में झोंक दिया है, जिसके असर से पूरी दुनिया तबाह है।
इज़राइल का वजूद दुनिया मे ज़ुल्म, नफरत, फाह्हाशि, नस्लकुशी और पूरी दुनिया को न खत्म होने वाली जंगो में झोंक देने के लिए हुआ है।
लेकिन बिलआख़िर जीत हक़ वालो और सच्चे लोगो की होनी है इंशाअल्लाह। फ़िलिस्तीन न कभी झुका है और न ही झुकेगा कितना भी जुल्म कर लो।
अल्लाह को है पा मर्दे मोमिन पे भरोसा,
इब्लीस को योरोप की मशीनों का सहारा!
(इक़बाल)