अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के वोटों की गिनती जारी है, जो संकेत मिल रहे हैं उनके मुताबिक मौजूदा राष्ट्रपति ट्रम्प चुनावों में हार रहे हैं और जो बाइडिन अगले अमेरिकी राष्ट्रपति बनते नज़र आ रहे हैं, अमेरिकी चुनावों के नतीजों को लेकर भारत में भी लोग इन्तिज़ार कर रहे हैं, इंटरनेट की वजह से अब सूचनाएं बहुत जल्द मिल जाती हैं, दुनियां करीब आयी है,
अमेरिका सबसे शक्तिशाली देश है, अपनी इसी शक्ति की वजह ये दुनियांभर में अपना दखल रखता है, कहाँ क्या होना है ये अमेरिकी राष्ट्रपति तै करता है, अमेरिका की नाराज़गी कोई नहीं लेना चाहता है, अमेरिका का मज़बूत कण्ट्रोल संयुक्त राष्ट्र संघ और यूरोपियन यूनियन पर है, इनकी मदद से अमेरिका किसी भी देश को धमका लेता है
इस चुनावों में ट्रम्प और जो बाइडेन आमने सामने हैं, ट्रम्प अपने चार साल पूरे कर चुके हैं, अगर ट्रम्प के इन चार सालों पर नज़र डालें तो मालूम होता है कि ट्रम्प ने जो कहा वो किया है, जैसे कि अफ़ग़ानिस्तान से सेना वापस बुलाना, अफ़ग़ानिस्तान में शांति कायम करने की पहल, सीरिया की जंग से खुद को बाहर निकालना, यमन में सऊदी गठबंधन को समझौते के लिए कहना, इराक से अमेरिकी सेना को निकालना, नार्थ कोरिया से आगे बढ़ के बातचीत करना, ट्रम्प ने जारी जंगों से अमेरिका को बाहर निकालने का काम आखिर तक जारी रखा है साथ ही कहीं भी नया युद्ध शुरू नहीं किया
ईरान, फिलीपीन, वेनाजुला को लेकर ट्रम्प ने आक्रामकता अपनायी लेकिन उसे युद्ध तक पहुँचने नहीं दिया, इस्राईल के साथ जैसा उसने वादा किया था उसे पूरा किया है, अरब देशों को लाइन लगा के इस्राईल से समझौते के लिए खड़ा कर दिया है