केंद्र की मोदी सरकार के कृषि संशोधन कानून का विरोध करते हुए किसानों ने बड़ा गंभीर कदम उठाया है, पंजाब से दिल्ली तक हजारों किसानों ने शांति पूर्वक तरीके से अपना सफर तै किया, जिन्हें रोकने के लिए हरियाणा का बॉर्डर सील कर दिया गया, किसानों पर सर्दी के मौसम में पानी की बौछार की गयी, उन पर लाठी चार्ज किया गया
किसानों के साथ हरियाण सरकार की तरफ से जो पुलिस के ज़रिये कार्यवाही की गयी उस पर भारत प्रभात पार्टी की राष्ट्रिय अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि किसान देश की रीढ़ है, ये पूरे देश पेट भरते हैं, दिन रात खून पसीना बहा कर देश की जनता को पालते हैं, किसानों के परिवार के बच्चे देश की सीमाओं पर खड़े रहते हैं, उनकी वजह से सारा देश अमन और शांति से सोता है, किसानों के साथ केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी साशित राज्यों की सरकारों का दुश्मनों जैसा बर्ताव किसी भी तरह से उचित नहीं है, इसकी हर स्तर पर निंदा होनी चाहिए, किसानों को उनका हक़ मिलना चाहिए, केंद्र की सरकार तानाशाही कर रही है, ये सरकार जनता के हितों को दबा रही है, जनता पर अत्याचार कर रही है,
भारत प्रभात पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहाकि भारत प्रभात पार्टी किसनों के साथ खड़ी है, किसानों पर जारी सरकारी अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, अगर मोदी सरकार ने काले कानूनों को वापस नहीं लिया तो देश की सड़कों पर तम्बो गाढ़ कर अनिश्चित कालीन अनशन किया जायेगा, सरकार को मनमानी नहीं करने दी जाएगी
प्रदर्शन से जुड़े अपडेट
हरियाणा से दिल्ली जा रहे भारतीय किसान यूनियन के किसान अब पानीपत पहुंच गए हैं, खबरों की मानें तो आज की रात किसान पानीपत में ही रुकेंगे और कल फिर किसान दिल्ली का रुख अख्तियार करेंगे.
– कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा हरियाणा और केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि लाख कोशिशों के बाद भी आप किसानों का रास्ता नहीं रोक पाओगे.
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च विफल करने का प्रयास करने के लिए बृहस्पतिवार को हरियाणा सरकार की आलोचना की और प्रयास को ‘‘पंजाब का 26…11’’ करार दिया. बठिंडा की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी हरियाणा में किसानों को प्रवेश करने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार की निंदा की और कहा कि यह ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ है. बादल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज पंजाब का 26…11 है. हम लोकतांत्रिक प्रदर्शन के अधिकार की समाप्ति देख रहे हैं. अकाली दल हरियाणा सरकार और केंद्र की निंदा करता है जिसने किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाया.’’
ANI
@ANI
Haryana: Farmers heading towards Delhi as part of ‘Delhi Chalo’ protest march, halt at Panipat toll plaza.
A protestor says, “Are we terrorists that we are not being allowed to enter the national capital. It is the death of democracy.”
7:48 PM IST | 26 NOV 2020
दाता सिंह वाला बॉर्डर पर दिल्ली कूच के लिए डेरा डाले बैठे किसानों ने धावा बोल दिया और वे जिला प्रशासन द्वारा खड़े किए गए अवरोधकों को पैदल पार कर गए. इस दौरान पुलिस ने पानी की बौछारों का का प्रयोग किया तो आंदोलनकारी किसानों ने पथराव शुरू कर दिया. हालात बिगड़ते देख पुलिस बल पीछे हट गया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकारी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ भी की. किसानों के दिल्ली कूच आह्वान के चलते जिला प्रशासन ने पंजाब को जोडऩे वाले दाता सिंह वाला बॉर्डर को सील कर दिया गया था. दोपहर के समय किसानों ने बॉर्डर पर धावा बोल दिया और पैदल डंडे व लाठियां लेकर हरियाणा में घुस गए. अधिकारियों ने बताया कि किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया तो आंदोलनकारी किसानों ने पथराव शुरू कर दिया. वहां खड़ी अधिकारियों की गाड़ियों और अन्य वाहनों के शीशे तोडऩे शुरू कर दिए. इससे पूर्व हालात बेकाबू होते पुलिस बॉर्डर से कुछ पीछे हट गई. जिला प्रशासन द्वारा त्रिस्तरीय अवरोधकों के ऊपर डाले गए मिट्टी के ढेर की वजह से किसानों के ट्रैक्टर बॉर्डर को पार नहीं कर पाए. अवरोधकों को हटाने के लिए किसान जेसीबी व अन्य साधनों का जुगाड़ करने में लगे रहे . गौरतलब है कि पंजाब सीमा पर दाता सिंह वाला सीमा पर करीब 15 हजार किसान डटे हुए हैं. यहां किसानों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है.
7:33 PM IST | 26 NOV 2020
दिल्ली जा रहे किसानों को हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा रोके जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा बृहस्पतिवार को निशाना साधे जाने के कुछ समय बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कड़े शब्दों में उनसे कहा कि “निर्दोष किसानों को भड़काना” बंद करें. खट्टर ने सिंह से कहा कि वह किसानों को गुमराह करने से बचें. उन्होंने याद दिलाया कि वह पहले ही संकल्प व्यक्त कर चुके हैं कि अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कभी भी खत्म किया गया तो वह राजनीति छोड़ देंगे.
6:50 PM IST | 26 NOV 2020
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि हरियाणा सरकार किसानों को ‘उकसा’ रही है और उन्हें दिल्ली न जाने देकर उनके अधिकारों का हनन कर रही है.
ANI
@ANI
Stopping farmers is going against the Constitutional spirit and freedom of speech of this country. I think the Haryana government should have allowed them to go and Delhi govt should give them space to go and sit down to present their point: Punjab CM
ANI
@ANI
The farmers here are agitating against the bills that they (Centre) have brought. You can’t stop a person going to your capital city where Parliament is and expressing their views. Why are you stopping them?: Punjab CM Captain Amarinder Singh
ANI
@ANI
The farmers here are agitating against the bills that they (Centre) have brought. You can’t stop a person going to your capital city where Parliament is and expressing their views. Why are you stopping them?: Punjab CM Captain Amarinder Singh.
ANI
@ANI
“Today is Punjab’s 26/11. We are witnessing end of right to democratic protest. Akali Dal condemns Haryana govt & Centre for choosing to repress peaceful farmer movement. Battle for Punjab farmers’ rights can’t be throttled by using water cannons against them,” tweets SAD Chief.
#WATCH | हरियाणा: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर करनाल में आंसू गैस के गोले बरसाए गए। #FarmLaws pic.twitter.com/IWYiYbIuQa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2020
#WATCH सबसे ज़्यादा दोगला रोल कैप्टन का रहा है। कैप्टन को वहां जाकर आंदोलन करने की ज़रुरत है लेकिन वो चुप होकर बैठा है और किसानों को सड़कों पर लगा दिया है पानी की बौछारों का सामना करने के लिए। उन्हें PM और कृषि मंत्री के साथ मिलकर प्रेशर बनाना चाहिए: SAD प्रमुख सुखबीर सिंह बादल pic.twitter.com/tdLrQNtgfF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2020
#WATCH Haryana: Police use water cannons & tear gas shells to disperse protesting farmers headed to Delhi as they tried to break through police barricades at Sadopur border in Ambala pic.twitter.com/M22Wi6rblE
— ANI (@ANI) November 26, 2020