अमरीकी सैनिकों का एक कारवां जिसमें सैन्य उपकरणों से भरे बहुत से ट्रक शामिल हैं उत्तरी सीरिया के हस्का क्षेत्र में पहुंचे हैं।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना के अनुसार स्थानीय सूत्रों ने सोमवार को एलान किया है कि अमरीकी सैनिकों के सैन्य उपकरणों से भरे 25 वाहन हस्का प्रांत के अलमालेकिया नगर में स्थित “ख़राब अलजीर” हवाई अड्डे पहुंचे जहां पर उनकी ग़ैर क़ानूनी छावनी है। पिछले कुछ महीनों के दौरान इराक़ से सैन्य उपकरणों से लदे अमरीकी सैनिकों के सैकड़ों वाहन सीरिया के हस्का क्षेत्र में पहुंचे हैं।
सीरिया पिछले 9 वर्षों से पश्चिम और अरब देशों का समर्थन प्राप्त आतंकी गुटों की गतिविधियों का साक्षी रहा है। इस दौरान हज़ारों लोग मारे गए और लाखों बेघर हो गए।
सीरिया, रासायनिक हमले की फिर तैयारी, कई बड़े बड़े बाॅक्स पहुंचाए गये, रूस ने दी कड़ी चेतावनी