देश

22 अगस्त जनपद कैथल की तमाम ख़ास ख़बरें : 2 मामलो में 2 आरोपियो के कब्ज़े से 24 बोतल देसी शराब बरामद : रवि जैस्ट की क़लम से

Ravi Press
=============
अलग अलग 2 मामलो में 2 आरोपियो के कब्जे से 24 बोतल देसी शराब बरामद
कैथल 22 अगस्त () एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार अवैध शराब तस्करो पर शिकंजा कसते हुए रविवार को पुलिस द्वारा अलग अलग 2 मामलो में 2 आरोपियो के कब्जे से 24 बोतल देसी शराब बरामद की गई। प्रवक्ता ने बताया कि चौकी हरनौली पुलिस प्रभारी एसआई सुरेश कुमार व एसपीओ भूपेंद्र सिंह की टीम द्वारा सांयकालीन गस्त दौरान एक गुप्त सुचना मिलने पर कम्हेडी गांव के खेतो के पास नाकाबंदी दौरान कम्हेडी मोड की तरफ से पैदल आए संदिग्ध मनीष खान निवासी चासवाली जिला पटियाला पजांब को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में एक प्लास्टिक कटटा से 12 बोतल देसी शराब बरामद की गई। दूसरे मामले में चौकी हरनौली पुलिस के एचसी शिवकुमार की टीम द्वारा सांयकालीन गस्त दौरान एक खुफिया सुचना के आधार पर पटियाला कम्हेडी रोड पर नाकाबंदी की गई। जहां पर कुछ देर बाद कम्हेडी मोड की तरफ से पैदल आए संदिग्ध सदींप निवासी चासवाली जिला पटियाला पजांब को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में एक प्लास्टिक कटटा से 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई। दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना चीका में मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

————————-
हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में वाछिंत आरोपी गिरफ्तार
कैथल, 22 अगस्त ( ) एसपी मकसूद अहमद के कुशल नेतृत्व में हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में स्पैशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान महेंद्रगढ जिला के गांव खुडाना निवासी प्रीतम के रुप में हुई। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनो निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को एन्सवर की सहित काबु किया गया था। जिस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अब तक इस मामले में 133 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी ने बताया कि पुछताछ में आरोपी प्रीतम उक्त ने कबूल किया कि उसने पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपी रमेश निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ की मार्फत एंसवर की प्राप्त की थी, तथा उसके बाद उसने पेपर दिया था। आरोपी प्रीतम सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

————————–
दहेज के लिए प्रताडित करने के आरोप में पति गिरफ्तारः- थाना सीवन के अतंर्गत एक गांव की बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट कर उसे प्रताडित करने के आरोपो के मामले की जांच थाना सीवन पुलिस के एएसआई शीशपाल द्वारा करते हुए पिडिता के पति अधोया जिला अंबाला निवासी भीम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पिडिता द्वारा पुलिस को दी शिकायत अनुसार पिडिता की शादी 14 नवंबर 2010 को भीम सिंह उपरोक्त के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता के परिवारजनो द्वारा उसकी शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुरालजन उस दान दहेज से खुश नही थे और उसके ससुरालजनो द्वारा शादी के बाद उसको दहेज की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित किया जाने लगा। पिडिता की शिकायत पर थाना सीवन में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग अकिंत किया गया था। आरोपी भीम सिंह के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————————–
नाबालिगा को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाला किशोर आरोपी व सहयोगी आरोपिया राजौंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार:- महिला विरुध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार लगाम कसते हुए नाबालिगा को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले जाने तथा दुराचार मामले में किशोर आरोपी व सहयोगी आरोपिया को थाना राजौंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि थाना राजौंद पुलिस के सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह की टीम द्वारा नाबालिगा को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले जाने के एक मामले की जांच करते हुए करीब 17 वर्षीय किशोर तथा उसकी मां दोनो निवासी ढंडोली जिला संगरुर पजांब को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि थाना राजौंद अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार 15 अगस्त को उसकी करीब 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अज्ञात आरोपी शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले गया था। पुलिस द्वारा नाबालिगा लडकी को बरामद करके नियमानुसार कार्रवाई के तहत वारसान के सुपूर्द किया जा चुका है। जांच में सामने आया कि आरोपी की मां द्वारा उपरोक्त अपराध में आरोपी का पूर्ण सहयोग किया गया। मामले में रेप की धारा समेत अन्य धाराओं जोडते हुए कार्रवाई की गई। न्यायालय के आदेशानुसार किशोर आरोपी चाईल्ड डेवलोपमैंट डिपार्टमैंट हरियाणा मधुबन तथा आरोपिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Ravi Press
============
·
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की करी समीक्षा–पाईप लाईन में चल रहे प्रोजेक्टों को सुचारू रूप से पूरा करने के दिए निर्देश–चंडीगढ़ से आयोजित वीसी में संबंधित विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित।

–जनहित की योजनाओं और परियोजनाओं को इस तरह से कार्य रूप में परिणत करें अधिकारी ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का मिले लाभ–जनता के लिए बनाई गई योजनाओं और परियोजनाओं का लोगों को मिलना चाहिए तुरंत प्रभाव से लाभ :- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
–जिला के सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं और परियोजनाओं को सुचारू रूप से करें लागू–योजनाओं के क्रियान्वयन का मुख्य उद्देश्य आमजन के दहलीज और दरवाजे तक लाभ पहुंचाना :- डीसी संगीता तेतरवाल

कैथल, 22 अगस्त ( ) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी अधिकारियों को चाहिए कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई गई योजनाओं को सुचारू रूप से कार्य रूप में परिणत करें। इतना ही नहीं समय-समय पर किए जा रहे जनहित के कार्यों की समीक्षा भी लाजमी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को वीसी के माध्यम से प्रदेश में चल रही योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं के माध्यम से लोगों के दरवाजे तक स्कीमों का लाभ पहुंचाना है। इस दिशा में उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी ऐसी योजना व परियोजना भी तैयार करें जो अन्य के लिए प्रेरक और अनुकरणीय हो। जिसका अनुसरण करके अन्य जिलों में भी लागू किया जा सके। हम सबका मुख्य उद्देश्य तो यही है की स्कीमों का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो। नीतियों और योजनाओं व परियोजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही कतई नही होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से कृषि, पशुपालन, शिक्षा, इलैक्ट्रोनिक और इन्फोरमेशन, खाद्य एवं आपूर्ति, सिंचाई और वॉटर संसाधन, उद्योग और कॉमर्स विभाग, स्वास्थ्य, हाउसिंग डिपार्टमेंट, माईनिंग और ज्योलॉजी डिपार्टमेंट, बिजली, जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, पंचायत विभाग, ग्रामीण विकास, राजस्व, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, स्किल डवलपमेंट, अर्बन बॉडी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग इत्यादि विभागों के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के तहत जनहित के कार्यों को तुरंत प्रभाव से निर्धारित समयावधि के तहत कार्य रूप में परिणत करें।

वीसी को देखने और सुनने के उपरांत डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने वीसी में मिले निर्देशों की अनुपालना में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित चल रहे, होने वाले और पूरे हो चुके कार्यों की समय-समय पर समीक्षा करते रहें। सफाई व्यवस्था, पानी निकासी, किसानों को दी जाने वाली सुविधाएं, स्वस्थ पेयजल व्यवस्था, सुचारू बिजली सप्लाई, ड्रेनों की सफाई, जिला कार्यक्रम अधिकारी के तहत आने वाली स्कीमों का क्रियान्वयन, बागवानी विभागों के तहत किसानों को लाभान्वित करना, सड़कों का निर्माण एवं रख-रखाव, पंचायती राज संस्थाओं के तहत कार्यों को आगे बढ़ाना, इंतकाल, जमाबंदी के साथ-साथ अर्बन लोकल बॉडी तथा अन्य विभागों के तहत चल रहे विकास कार्य तुरंत प्रभाव से निर्धारित अवधि में पूरे किए जाएं। वीसी में मिले निर्देशों की अनुपालना सुचारू रूप से होनी चाहिए।

इस मौके पर डीएमसी कुलधीर सिंह, सीईओ जिप सुरेश राविश, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, अधीक्षक अभियंता खंडुजा, कार्यकारी अभियंता अरविंद रोहिला, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीआईओ दीपक खुराना, अधीक्षक अभियंता कश्कि मान, डीएसपी अनिल कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सोमवार को कोरोना संक्रमण के 15 केस आए सामने–कोरोना के 88 केस एक्टिव : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल
कैथल, 22 अगस्त ( )डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के 15 केस सामने आए हैं, जबकि 2 कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए हैं। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 88 केस एक्टिव हैं। इनमें 86 मरीजों का ईलाज होम आईसोलेशन में तथा 1 मरीज जिला नागरिक अस्पताल, 1 मरीज का ईलाज पीजीआई चण्डीगढ़ में चल रहा है। आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 15 हजार 117 कोरोना के मरीजों में से 14 हजार 655 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिलेका रिकवरी रेट 97 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 2.88 प्रतिशत है तथा डैथ रेट 2.49 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 13176 व्यक्तियों में से 13090 ठीक हो चुके हैं।

बॉक्स : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 18 लाख 65 हजार 361 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 9 लाख 17 हजार 97 व्यक्तियों को पहली डोज, 8 लाख 55 हजार 895 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 92 हजार 369 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। टीकाकरण होने वाले व्यक्तियों में 17 हजार 58 हैल्थ केयर वर्कर्स, 12 हजार 944 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 40 हजार 966, 15 से 17 वर्ष के बच्चों को 91 हजार 449, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख 82 हजार 595 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 46 हजार 176, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 74 हजार 173 व्यक्ति शामिल हैं। सोमवार को 1879 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें हैल्थ केयर वर्कर 3, फ्रंट लाईन वर्कर 4, 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 152, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 38, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1197 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 321 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 164 व्यक्ति शामिल हैं।
अभिभावक अपने मंदबुद्धि एवं मूक बधिर बच्चे का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए रैडक्रॉस से करें संपर्क :- डीसी

कैथल, 22 अगस्त ( ) डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने मंदबुद्धि व मूक बधिर छात्रों को पढ़ाने के लिए रैडक्रॉस व सुपार्श्व जैन शिक्षा समिति कैथल के सहयोग से गणपति अस्पताल के सामने किडजी स्कूल कैथल नि:शुल्क शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि विशेष छात्रों को पढ़ाने के लिए ब्रेल लिपि और सांकेतिक भाषा के माध्यम से जिला कैथल में विशेष शिक्षा देने के लिए एवं उनके हाव-भाव समझकर इशारों से बात करने के लिए स्कूल खोला गया है। बच्चों को पाठयक्रम / इशारों के माध्यम से समझाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। मंदबुद्धि एवं मूक बधिर बच्चों की सहायता हेतू जिला रैडक्रॉस सोसायटी कैथल के कार्यालय में संपर्क स्थापित करके अपने बच्चों के नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। मंदबुद्वि एवं मूक बधिर बच्चे अपने घर वालों पर बोझ न बन सकें और आम नागरिक की तरह अपना जीवन यापन कर सके। उपायुक्त ने अभिभावकों व जिला कैथल की सभी स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे पूर्व की भांति अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें एवं अपने आस पड़ोस एवं वार्डो में मंदबुद्वि एवं मूक बधिर बच्चों की ज्यादा से ज्यादा पहचान करके उक्त स्कूल में रजिस्ट्रेशन करवाने हेतू प्रोत्साहित करें, जिससे कि बच्चों को शिक्षित करके उनका भविष्य उज्जवल बनाया जा सकें ।

जिला रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल ने बताया कि गत 8 जुलाई को विशेष बच्चों के उज्जवल भविष्य को मध्य नजर रखते हुए बच्चों को शिक्षित करने के लिए रैडक्रॉस व सुपार्श्व जैन शिक्षा समिति कैथल के सहयोग से गणपति अस्पताल के सामने किडजी स्कूल कैथल नि:शुल्क शुरू किया गया है। इस विशेष स्कूल का शुभारंभ उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने किया था।