देश

25 अगस्त, जनपद कैथल की तमाम ख़ास ख़बरें एक क्लिक पर : अब चार तारीखों के आधार पर हो सकेगा नए वोट का रजिस्ट्रेशन : रवि जैस्ट की क़लम से

Ravi Press
=============
·
अनुसूचित जाति के लोगों के लिए चलाई जा रही है कई कल्याणकारी योजनाएं :-डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल
कैथल, 25 अगस्त ( ) उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से पात्र व्यक्ति वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकता है और अपनी आजीविका के साधन विकसित कर सकता है। निगम के माध्यम में अनुसूचित जाति के लोगों की भलाई के लिए विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता से संबंधित योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

उपायुक्त ने कहा कि निगम की ओर से चलाई जा रही इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के परिवारों के सदस्यों को वित्तीय सहायता के माध्यम से आजीविका साधन उपलब्ध करवाकर उनके जीवन स्तर को बेहतर करना है। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा बैंक के सहयोग से अनुसूचित जाति के परिवारों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। इन परिवारों को विभिन्न योजनाओं जैसे-पशुपालन, हथकरघा, किरयाने की दुकान, कपड़े की दुकान, ई-रिक्शा / साइकिल मुरम्मत की दुकान, बैंड पार्टी, आटा चक्की, दरी बनाना, चमड़ा और चमड़े के कार्य, फोटोग्राफी तथा ई-रिक्शा इत्यादि के लिए डेढ़ लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। निगम द्वारा कुल योजना लागत का 50 प्रतिशत अनुदान के रूप में (अनुदान की अधिकतम राशि दस हजार रुपये हैं) 10 प्रतिशत सीमांत धन के रूप में तथा शेष बैंकों से ऋण के रूप में उपलब्ध करवाई जाती है। सीमांत धन 4 प्रतिशत वार्षिक दर से दिया जाता है, जिसकी वसूली साढ़े पांच वर्षों में छमाही बराबर किस्तों में की जाती है। पहले 6 माह में केवल ब्याज की वसूली की जाती है।

अब चार तारीखों के आधार पर हो सकेगा नए वोट का रजिस्ट्रेशन –भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर होगी आधार तिथि :- डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल

कैथल, 25 अगस्त ( ) देश के हर 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के युवाओं को अब मतदाता के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए साल में चार तिथियों के आधार पर मौके मिलेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर को आधार तिथि मानकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि देश के युवाओं को अब वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए साल में चार तिथियों को आधार मानकर रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा। इससे पहले साल में केवल एक जनवरी को ही आधार तिथि मानकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाया जा सकता था। अब एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर को 18 साल की आयु पूरी करने पर मतदाता के तौर पर पंजीकरण करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। युवाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए अब एक जनवरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक जनवरी के बाद 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों को पूरे एक साल तक इंतजार करना पड़ता था। अब मतदाता सूची के रिवीजन फोटो इलेक्टोरल रोल में अपडेशन के लिए भी नए अपडेट फॉर्म का उपयोग किया जाएगा। सभी नए नियम एक अगस्त 2022 से लागू हो गए हैं।
मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम के लिए पंजीकरण 31 अगस्त तक :-डीडीए डॉ. कर्मचंद

कैथल, 25 अगस्त ( ) कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक डॉ कर्मचंद ने बताया कि जिले में मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम के तहत धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलें जैसे मक्का, कपास, दलहनी फसलों जैसे मुगफली, तिल, अरण्डी व चारे वाली फसले तथा सब्जियों की फसल लगाने पर किसानों को 7 हजार रूपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जो किसान धान की जगह चारा उगाता है या अपने खेत को खाली रखता है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। जिले में इस योजना के तहत 7 हजार 800 एकड़ का लक्ष्य रखा गया है। इस अनुदान का लाभ उन्ही किसानों को दिया जाएगा, जिसने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आवेदन किया होगा। इस योजना के आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त तक निर्धारित की गई