देश

25 साल फ्री बिजली!

महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ रखा है. रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसके चलते आम लोगों के लिए बचत करना मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन आप चाहें, तो एक तरीका अपनाकर अपने खर्च को कम कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको एक बार थोड़ी बड़ी राशि खर्च करनी होगी. साथ ही इस काम में सरकार की ओर से भी आपको मदद मिल जाएगी. बस आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने का काम करना है.

सोलर प्लेट लगवाकर आप महंगी बिजली से आज़ादी पा सकते हैं. सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप सोलर स्कीम के तहत सब्सिडी प्रदान कर रही है. आप आसानी से अप्लाई कर इसका लाभ उठा सकते हैं. एक बार अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर आप लंबे समय के लिए बिजली बिल से छुटकारा पा सकते हैं.

अगर आप 2 किलो किलोवाट का सोलर पैनल लगवा रहे हैं, तो इसका खर्च लगभग 1.20 लाख रुपये तक आएगा. लेकिन आपको सरकार की तरफ से 40 फीसदी की सब्सिडी मिल जाएगी. ऐसे में आपको 72 हजार रुपये खर्च करने होंगे. सरकार की ओर से आपको 48,000 रुपये की सब्सिडी मिल जाएगी. सोलर पैनल की लाइफ 25 साल की होती है. ऐसे में आप एक बार पैसे खर्च कर लंबे समय के लिए बिजली बिल से निजात पा सकते हैं.