नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक बयान का हवाला देते हुए मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता राम माधव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
दूसरी तरफ, राम माधव ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वह इस तरह के आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
साल-दो साल पहले जब राम माधव नागालैंड गये तो ग़ज़ब ख़बर छपी थी, पर न्यूज़ पोर्टल ही ग़ायब हो गया! अब दूसरे मसले में नाम आ गया है. न ED और न CBI गयी राम माधव से पूछताछ करने! उम्मीद है कि सतपाल मलिक जी को ग़ायब नहीं किया जा सकता! pic.twitter.com/cXjZVRKsvK
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) April 11, 2023
Wg Cdr Anuma Acharya (Retd)
@AnumaVidisha
साल-दो साल पहले जब राम माधव नागालैंड गये तो ग़ज़ब ख़बर छपी थी, पर न्यूज़ पोर्टल ही ग़ायब हो गया! अब दूसरे मसले में नाम आ गया है. न ED और न CBI गयी राम माधव से पूछताछ करने! उम्मीद है कि सतपाल मलिक जी को ग़ायब नहीं किया जा सकता!

Prashant Tandon
@PrashantTandy
अब कांग्रेस ने भी मांग की है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक के आरोप पर सरकार जांच करे कि राम माधव रिलायंस की डील के सिलसिले में उनसे मिले थे.
सीबीआई ने केस भी दर्ज किये हैं लेकिन राम माधव से पूछताछ नहीं की है.
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी ने 300 करोड़ की घूस से जुड़ा एक खुलासा किया है।
खुलासे में उन्होंने RSS के नेता और PM के करीबी राम माधव का नाम लिया है।
ऐसे में 2 ऑप्शन हैं। राम माधव और PM मोदी, सत्यपाल जी पर मानहानि का दावा करें या राम माधव पर कार्रवाई हो।
: @Pawankhera जी pic.twitter.com/uv5iMjnAfq
— Congress (@INCIndia) April 11, 2023