देश

300 करोड़ : पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता राम माधव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक बयान का हवाला देते हुए मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता राम माधव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

दूसरी तरफ, राम माधव ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वह इस तरह के आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।

Wg Cdr Anuma Acharya (Retd)
@AnumaVidisha
साल-दो साल पहले जब राम माधव नागालैंड गये तो ग़ज़ब ख़बर छपी थी, पर न्यूज़ पोर्टल ही ग़ायब हो गया! अब दूसरे मसले में नाम आ गया है. न ED और न CBI गयी राम माधव से पूछताछ करने! उम्मीद है कि सतपाल मलिक जी को ग़ायब नहीं किया जा सकता!


Prashant Tandon
@PrashantTandy
अब कांग्रेस ने भी मांग की है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक के आरोप पर सरकार जांच करे कि राम माधव रिलायंस की डील के सिलसिले में उनसे मिले थे.
सीबीआई ने केस भी दर्ज किये हैं लेकिन राम माधव से पूछताछ नहीं की है.

Pawan Khera 🇮🇳
@Pawankhera
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक ने
@dblive15
को दिये साक्षात्कार में आरएसएस के श्री राम माधव व प्रधानमंत्री से जुड़े अन्य लोगों पर सनसनीख़ेज़ आरोप लगाए हैं।

Anil Patel
@AnilPatel_IN
भाजपा में उच्च पद पर आसीन होने वाले,
कौन हैं #राम_माधव?
संघ की शाखों से गिरने वाले, ,
चीन जाकर चीनी नेताओं से मुलाकात कर सौदे पक्के करने वाले हैं राम माधव,
पूर्व राज्यपाल जम्मू कश्मीर ने लगायें हैं गंभीर आरोप, जिसकी जांच की मांग आज कॉंग्रेस ने की है.

Amrish Ranjan Pandey
@pandey_amrish
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक संघ के नेता राम माधव पर नाम लेकर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री का भी नाम लिया।

300 करोड़ कोई छोटी मोटी रकम नहीं होती है। क्या विपक्ष को डराने धमकाने में लगी ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां इस आरोप की जांच करेगी?