दुनिया

4 दिनों में इस्राईल का सीरिया पर चौथा हमला, सीरिया की सेना ने कई इस्राईली मीज़ाइलों को मार गिराया!

सीरिया की सेना ने हुम्स शहर पर मारे जाने वाले कई इस्राईली मीज़ाइलों को मार गिराया।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना के अनुसार ज़ायोनी मीज़ाइल हमल शनिवार और रविवार की बीच की रात हुआ जिसके दौरान हुम्स शहर और उसके उपनगरीय क्षेत्रों को निशाना बनाया गया किन्तु सीरिया की सेना के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने फ़ायर किए गये कई मीज़ाइलों को इन्टरसेप्ट कर लिया और कई को मार गिराया।

कुछ सूत्रों के अनुसार ज़ायोनियों ने हुम्स प्रांत में स्थित सीरिया की वायु सेना के 4 केन्द्रों को निशाना बनाया जिनमें अलकदीर क़स्बे के निकट स्थित ज़बआ, टीफ़ोर, शरीरात और शेन शहर के उपनगरीय क्षेत्र में स्थित एक एयरबेस शामिल हैं।

ज्ञात रहे कि पिछले 4 दिनों में सीरिया पर किया जाने वाला इस्राईलियों का यह चौथा हमला था। सीरिया के रक्षामंत्रालय ने बताया है कि पिछली रात के हमलों में 5 सैनिक घायल हुए।

इस्राईल के निरंतर हमलों और अतिक्रमणों पर संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य संस्थाएं व संगठन पूरी तरह से ख़ामोश हैं जिसके परिणाम में तेल अवीव अंतर्राष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन का और भी दुस्साहस पैदा हो रहा है।