देश

5जी मोबाइल तकनीक से लोगों को ख़ौफ़ क्यों?

BBC News Hindi
==============

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में 5जी मोबाइल सर्विस का औपचारिक उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी के 5जी लॉन्च करने के बाद शनिवार से ही देश के आठ शहरों में 5जी सेवा शुरू हो गई है. साल 2020 की शुरुआत में जब कोरोना महामारी अपने पैर फैला रही थी, दुनिया के कई हिस्सों से 5जी मोबाइल टावरों पर हमलों की ख़बरें आ रही थीं. अप्रैल और मई के दो महीनों में ब्रिटेन में 77 मोबाइल टावरों में आग लगा दी गई.नीदरलैंड्स , इटली, बेल्जियम , साइप्रस , फ्रांस – लगभग पूरे यूरोप में इस तरह की घटनाएं हुईं. इसकी वजह थी एक अफवाह, कि 5जी तकनीक का नाता कोरोना वायरस के फैलने से है, जो उस वक्त सोशल मीडिया के ज़रिए तेज़ी से फैली. तो इस सप्ताह दुनिया जहान में हमारा सवाल है कि 5जी मोबाइल तकनीक से लोगों को ख़ौफ़ क्यों. हम ये पड़ताल करेंगे कि तथ्य और साक्ष्य के बावजूद लोग आसानी से अफवाहों पर यक़ीन क्यों कर लेते हैं?