कानपुर देहात से बड़ी खबर है। यहां भूमि विवाद के चलते दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। यही नहीं, आरोपियों ने परिवार के 4 लोगों पर भी जानलेवा हमला किया। सभी की हालत गंभीर है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल, सूचना पर SP और ASP मौके पर पहुंचे हैं। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर कानपुर जोन के ADG अलोक सिंह और IG प्रशांत कुमार भी पहुंचे। मौके पर DM और एसपी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। पूरा मामला गजनेर के निनाया गांव का है। गांव के सत्य नारायण शर्मा ने कई साल पहले गांव में ही एक जमीन ली थी। इस पर गांव के ही मोहन शुक्ला के परिवार से विवाद चल रहा था। गुरुवार रात इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। इसके बाद मोहन ने परिवार के अंजनी, सुंदर और अन्य के साथ लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की।
हमले में सत्य नारायण (72) , उनके भाई रामवीर (56), रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल और बेटा संजू घायल हो गए। उन्हें देर रात गजनेर CHC में भर्ती कराया गया, जहां सभी की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां शुक्रवार सुबह सत्यनारायण और रामवीर की मौत हो गई। इधर गांव वालों को सुबह मौत का पता चला तो भीड़ जुट गई।
कैसे शुरू हुआ विवाद
गांव के लोगों की माने तो रामवीर शर्मा को सरकारी आवास मिला था। इसको बनवाने के लिए उन्होंने समान मंगाया था। इसी जगह पर मोहन शुक्ला ने गुरुवार की शाम लोडर खड़ा कर दिया। वहीं, वो मोहन ने इसे अपनी जमीन बताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। शाम को यह मामला शांत हो गया था।”
रात 11.30 बजे किया गया हमला
ग्रामीणों के मुताबिक, शाम को हुए विवाद के बाद देर रात करीब 11.30 बजे फिर से शोर-शराबा शुरू हो गया। वो जब बाहर निकले तो देखा मोहन और उसके परिवार के लोग लाठी-डंडे लिए रामवीर को पीट रहे थे। रामवीर अपने घर के बाहर चारपाई पर सोते थे। उनपर इसी दौरान हमला हुआ।
बीच-बचाव करने पहुंचे रामवीर के घर के अन्य सदस्यों पर भी हमला कर दिया गया। इसमें बड़े भाई सत्यनारायण को भी बहुत चोट आई। वहीं, रामवीर की पत्नी मधु, बेटी काजल, बेटे बीनू, सोनू को लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से पीटा गया। जब सभी गांव वाले गोलबंद होकर उन्हें रोकने पहुंचे, तो मोहन परिवार समेत भाग खड़ा हुआ।
नशे में थे हमलावर
पुलिस जांच में पता चला है कि रामवीर से विवाद करने पहुंचे लोग नशे में थे। घटना की सूचना मिलते ही SP बीबीजीटीएस मूर्ति, ASP राजेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव के कई लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। मामले पर SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया, ”प्लाट पर आरोपियों के पिकअप खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों की तलाश में टीम लगी है।’
एक महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया, ”लोहार और शुक्ला परिवार के बीच मारपीट हुई थी। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें मुख्य आरोपी मोहन शुक्ला, अंजनी शुक्ला और प्रिया शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Samajwadi Party
@samajwadiparty
योगीराज में पुलिस प्रशासन की नाकामी, भ्रष्टाचार और पक्षपात के कारण निरंतर हो रहीं हत्याएं!
कानपुर देहात में ज़मीनी विवाद में हुई दो लोगों की हत्या, कई घायल।
पहले सुल्तानपुर, फिर देवरिया और अब ये, यूपी में कानून व्यवस्था की विफलता निरंतर हो रही उजागर।
भाजपा सरकार और उसके भ्रष्ट प्रशासन की नाकामी की देन है बढ़ता अपराध।
Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
कानपुर देहात में जमीन के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों सत्य नारायण विश्वकर्मा और रामवीर विश्वकर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या मोहन शुक्ला और उसके परिवार के सदस्यों ने की।
अब जाइए गूगल करिए, दैनिक जागरण से लेकर पूरी जातिवादी मीडिया कितनों ने इस मुद्दे को कवर किया। एक सिंगल आर्टिकल नहीं मिलेगा आपको।
ये मीडिया जाति देखकर कवरेज करती है। अब ये लोग जाति नहीं बताएंगे कि OBC समाज के लोगों की हत्या हुई है मगर जब देवरिया में हुआ तो सिर्फ़ जाति देखी गई।
Chandan Sharma
@ChandanSharmaG
कानपुर देहात जो घटना हुआ हैं काफी दुखद घटना है, जिसका जितना निंदा किया जाए कम है, इस घटना में दो बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई
१. रामवीर उम्र 70 वर्ष
२. सत्य नारायण उम्र 65 वर्ष
इन दोनो बुजुर्गों की मौत हुई है!
अक्सर छोटी-छोटी बातों पर बात इतना ज्यादा बढ़ जाता है की नौबत यहां तक आ जाता है कि हम एक दूसरे के जान के दुश्मन बन जाते हैं, यही कल रात को हुआ जब गाड़ी खड़ा करने के लिए दो परिवार आपस में लड़ पड़े जिसमें कुछ लोग घायल हुए और दो बुजुर्ग लोगों की मृत्यु हो गई है!
अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, मैं कानपुर देहात पुलिस से मांग करता हूं कि जो भी अपराधी है उस पर सख्त कार्रवाई कीजिए
Kanchana Yadav
@Kanchanyadav000
अंजनी शुक्ला और मोहन शुक्ला ने रामवीर लोहार और सत्यनारायण लोहार की लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से मार-मारकर हत्या कर दी। परिवार के 6 और सदस्य घायल हैं।
जैसे देवरिया कांड में कुछ मीडिया, दुबे परिवार को गरीब, असहाय और लाचार दिखा रही थी वैसे ही कुछ लोग अब कानपुर के शुक्ला को शराब के नशें में आकर गलती कर दिया बोल रहे हैं।
@myogiadityanath
जी आप रामवीर लोहार और सत्यनारायण लोहार, जिनकी हत्या हुई है उनके घर पर बुलडोजर चलाने के लिए कब भेज रहे हैं?
और हत्यारे मोहन अंजनी शुक्ला और मोहन शुक्ला के घर पर संवेदना प्रकट करने कब जा रहे हैं?\
कानपुर देहात नें जमीनी विवाद को लेकर 2 लोगों की हत्या, 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, मामला गजनेर थाना क्षेत्र के निनाया गांव का pic.twitter.com/P2GVdeWCnC
— Priya singh (@priyarajputlive) October 6, 2023