TRUE STORY
@TrueStoryUP
पालतू कुत्ते से किया रेप, दर्ज हुई एफआइआर, 65 साल का बुजुर्ग अरेस्ट… सीसी कैमरे मे कैद हुई घटना..
UP : बुलन्दशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बीसा कालोनी से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक 65 साल के अनिल नाम के शख्स पर कुत्ते के साथ कुकर्म करने का आरोप कुत्ते के मालिक ने लगाया है। बताया जा रहा है कि ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी(CCTV) कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद कुत्ता स्वामी कोतवाल से मिला और कैमरे की फुटेज़ पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की।
मोहल्ले के बच्चों से भी अक्सर छेड़छाड़ करता..
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये शख्स मोहल्ले के बच्चों से भी अक्सर छेड़छाड़ किया करता था। इस बारे में शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक उसपर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एक और वीडियो… #delhimetro से…
लड़का लड़की मेट्रो मे कर रहे थे अश्लील हरकत तभी दो महिलाओं ने जताई आपत्ति।
महिला ने कहा इतनी ही आग लग रही तो घर पे जाके करो…???
लड़के का जवाब जहां मर्जी वहाँ करेंगे अपने काम से काम रखों। #MetroNews #metro #viralvideo pic.twitter.com/V7LSS4RH5r— TRUE STORY (@TrueStoryUP) June 27, 2023
UP : राम नगरी अयोध्या मे सरयू नदी में डुबकी लगाने के नाम पर उतरी युवती ने किया नृत्य। नृत्य करते हुए युवती बना रही इंस्टा रिल्स ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा युवती का वीडियो, नहाते हुए फिल्मी गाने पर बनाई गई वीडियो। @ayodhya_police ने इस मामले मे कार्यवाही के निर्देश दिए है।… pic.twitter.com/J5Csx0s3Bf— TRUE STORY (@TrueStoryUP) June 26, 2023
साधु-संतो ने जताई नाराजगी….
तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या में जिस तरह से एक अश्लील गाने पर डांस करते हुए एक युवती का जो वीडियो जो वायरल हो रहा है, यह निश्चित रूप से अयोध्या प्रशासन पर और उत्तर प्रदेश सरकार पर एक प्रश्न चिन्ह है. लोग अश्लील गानों में राम की पैड़ी में माता सरयू के किनारे ऐसा वीडियो बनाएंगे तो भवनाएं आहत होंगी. मैं अयोध्या जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।’
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, ‘अयोध्या के हर व्यक्ति को सोचना चाहिए कि इस प्रकार के गाने पर कोई राम की पैड़ी पर अश्लील नृत्य करता है तो उसे रोकना चाहिए. पुलिस और प्रशासन इस पर ध्यान दें कि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो।